पटना: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के मन में पुलिस-प्रशासन का डर नहीं है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल गांव का है जहां 9 दिनों से गायब व्यक्ति की लाश गांव के ही पइन से बरामद किया गया है. वहीं, परिजनों ने शव को उसके कपड़े की मदद से पहचाना.
मृतक के पुत्र ने पुलिस को किया था सूचित
मृतक के पुत्र ने बताया कि 9 दिन पहले उसने अपने पिता के गायब होने की सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी थी. सूचना देने के समय युवक ने 5 लोगों के बारे में पुलिस को बताया था. उसने कहा था कि उसके पिता को ये लोग ही घर से बुला कर ले गए हैं. उसे किसी अनहोनी का शक है. मगर पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. जिस कराण पीड़ित के पिता का शव बरामद किया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद से इलाके में डर और दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.