ETV Bharat / state

Cabinet Expansion: BJP से मंत्री नहीं बनाए जाने पर बोले प्रवक्ता- ये PM मोदी का विशेषाधिकार - कैबिनेट विस्तार न्यूज

केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) को लेकर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

निखिल आनंद
निखिल आनंद
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:47 PM IST

पटना: नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार की राजनीति में भी गहमागहमी है. वहीं, मंत्रिमंडल में बिहार से आरसीपी सिंह और पशुपति पारस शामिल किए गए हैं. जबकि भाजपा कोटे से किसी भी नेता को जगह नहीं मिली है. इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- पहले IAS, फिर JDU अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री बने RCP, ऐसा रहा सफर

"बिहार से दो नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और बिहार के विकास में वह अपनी भूमिका निभाएंगे. मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. भाजपा बड़ी पार्टी है और इसमें लोगों के लिए जिम्मेदारी तय की जाती है."- निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश के कैबिनेट का विस्तार हुआ है. भारत की जो सरकार है उसमें लोग कैबिनेट मंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, उन्होंने अपने हिसाब से जिनको भी मंत्री बनाया है. इन सभी को बधाई और देश के विकास में सभी अपना बहुमूल्य योगदान देंगे. वहीं, कई कैबिनेट मिनिस्टर को बाहर किया गया है और कई मिनिस्टर को प्रमोट किया गया है. लेकिन जिन भी मंत्रियों का चयन हुआ है वह देश के विकास में भूमिका निभायेंगे. साथ ही कहा कि मंत्री किसी क्षेत्र किसी जाति-धर्म का नहीं, बल्कि पूरे देश का होता है. वह देश के विकास में भारत को आगे बढ़ाने के लिए योगदान करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार से बिहार भाजपा खेमे में निराशा है. दरअसल पार्टी नेताओं को यह उम्मीद थी कि बिहार भाजपा से किसी एक नेता को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सशक्त उम्मीदवार थे, लेकिन दोनों में किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब केन्द्र में बने मंत्री

वहीं, बिहार भाजपा से मंत्रीमंडल में जगह न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई रीजनल पार्टी नहीं है. बीजेपी का एक लंबा इतिहास रहा है ये राष्ट्रीय पार्टी है देश की सबसे बड़ी पार्टी है. साथ ही यह संगठन और विचारधारा की बुनियाद पर काम करने वाली पार्टी हैं. ऐसे में अब पार्टी तय करती है कि कौन संगठन के विकास में काम करेगा, कौन विचारधारा का विस्तार करेगा और कौन सरकार में शामिल होंगे.

बता दें कि बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसमें बिहार से भी दो मंत्रियों को जगह मिली है. जिनमें जेडीयू कोटे से अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ( RCP Singh ) और दलित सेना (Dalit Sena) को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले लोजपा नेता पशुपति पारस को जगह मिली है.

पटना: नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार की राजनीति में भी गहमागहमी है. वहीं, मंत्रिमंडल में बिहार से आरसीपी सिंह और पशुपति पारस शामिल किए गए हैं. जबकि भाजपा कोटे से किसी भी नेता को जगह नहीं मिली है. इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- पहले IAS, फिर JDU अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री बने RCP, ऐसा रहा सफर

"बिहार से दो नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और बिहार के विकास में वह अपनी भूमिका निभाएंगे. मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. भाजपा बड़ी पार्टी है और इसमें लोगों के लिए जिम्मेदारी तय की जाती है."- निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश के कैबिनेट का विस्तार हुआ है. भारत की जो सरकार है उसमें लोग कैबिनेट मंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, उन्होंने अपने हिसाब से जिनको भी मंत्री बनाया है. इन सभी को बधाई और देश के विकास में सभी अपना बहुमूल्य योगदान देंगे. वहीं, कई कैबिनेट मिनिस्टर को बाहर किया गया है और कई मिनिस्टर को प्रमोट किया गया है. लेकिन जिन भी मंत्रियों का चयन हुआ है वह देश के विकास में भूमिका निभायेंगे. साथ ही कहा कि मंत्री किसी क्षेत्र किसी जाति-धर्म का नहीं, बल्कि पूरे देश का होता है. वह देश के विकास में भारत को आगे बढ़ाने के लिए योगदान करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार से बिहार भाजपा खेमे में निराशा है. दरअसल पार्टी नेताओं को यह उम्मीद थी कि बिहार भाजपा से किसी एक नेता को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सशक्त उम्मीदवार थे, लेकिन दोनों में किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब केन्द्र में बने मंत्री

वहीं, बिहार भाजपा से मंत्रीमंडल में जगह न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई रीजनल पार्टी नहीं है. बीजेपी का एक लंबा इतिहास रहा है ये राष्ट्रीय पार्टी है देश की सबसे बड़ी पार्टी है. साथ ही यह संगठन और विचारधारा की बुनियाद पर काम करने वाली पार्टी हैं. ऐसे में अब पार्टी तय करती है कि कौन संगठन के विकास में काम करेगा, कौन विचारधारा का विस्तार करेगा और कौन सरकार में शामिल होंगे.

बता दें कि बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसमें बिहार से भी दो मंत्रियों को जगह मिली है. जिनमें जेडीयू कोटे से अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ( RCP Singh ) और दलित सेना (Dalit Sena) को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले लोजपा नेता पशुपति पारस को जगह मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.