पटना: ऐश्वर्या के सामान वापसी के मामले को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जहां एक तरफ लालू परिवार और चंद्रिका राय परिवार के लोग इस मामले को लेकर तनाव में हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इसको लेकर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जिस तरह लालू परिवार का झगड़ा सड़क पर आ गया है. यह दुखद बात है.
'सब देख रही है जनता'
निखिल आनंद ने कहा कि क्योंकि यह मामला पारिवारिक है, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते. लेकिन यह काफी दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह लालू यादव और राबड़ी देवी स्टैंड ले रहे हैं, वह गलत है. उन्होंने कहा कि यादव समाज की लड़की को अपमानित किया जा रहा है. ये उचित नहीं है. जो लोग एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर यह कह रहे थे कि लोगों को देश से निकाल दिया जाएगा. वह लोग किस तरह से एक बहू को अपने घर से बाहर निकाले हैं, वह जनता देख रही है.
ये भी पढ़ें: संबोधन के दौरान हंगामे पर लाल हुए सीएम, बोले- 'फोटो खिंचवा रहे हो, कोई नहीं बचोगे'
'लालू-राबड़ी का स्टैंड गलत'
निखिल आनंद ने कहा कि जब मामला कोर्ट में था, तो कोर्ट के जरिए ही यह सब होना चाहिए था. बीच सड़क पर इस तरह का मामला अगर होता है, तो कहीं ना कहीं यह काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी का जो स्टैंड है, वह गलत है. इस तरह का स्टैंड लेना कहीं न कहीं किसी लड़की या किसी समाज के लिए अच्छा नहीं है. ना ही इससे समाज में अच्छा मैसेज जाता है.