पटना(मोकामा): बिहार के पटना जिले के मोकामा प्रखंड क्षेत्र के हाथीदह में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Newlyweds Commit Suicide In Mokama). घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-वीडियो आया सामने : Suicide से पहले पत्नी ने पति को कहा था- मुझे माफ कर दीजिएगा
फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बेगूसराय जिले के सफापुर गांव निवासी त्रिदेव पासवान की पुत्री रिंंकू देवी की शादी 30 मई को हथिदह निवासी सूरज पासवान, पिता जंगली पासवान से हुई थी. ससुराल से हाल ही में महिला मइके गई थी और विधान के अनुसार वापस आई थी. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, सास बैंक गई थी और पति झाझा गया हुआ था. इसी बीच महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
"हम खाता लाने बैंक चले गये. घर में कोई नहीं था. हम दो बच्चों को घर में बैठा के गये थे. दस मिनट बाद आए तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा पीटने पर गेट नहीं खुला. तब बगल के बच्चों को बुलवाया और बगल के दीवार पर बच्चों ने चढ़कर गेट खोला. अंदर देखा तो बच्चा बोला खत्म हो गया. "- रेखा देवी, मृतका की सास
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP