पटनाः बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य (Newly elected MLC take oath today) आज पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शाम साढ़े 4 बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे. इसे लेकर सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. जिन सदस्यों का आज शपथ होगा उसमें जदयू के आफाक अहमद खां और रविंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के अनिल शर्मा और हरी सहनी जबकि आरजेडी के अशोक कुमार पांडे, मुन्नी देवी और मोहम्मद सोहेब शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद के लिफ्ट में आयी गड़बड़ी, 20 मिनट तक फंसे रहे कई लोग
7 सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्तः दरअसल विधान परिषद के 7 सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो गया है. जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हुआ है, उसमें वीआईपी के मुकेश सहनी, बीजेपी के अर्जुन सहनी, जदयू के कमर आलम, गुलाम रसूल बलियावी, रोजिना नाजिश, रणविजय कुमार सिंह और सीपी सिन्हा शामिल हैं. मुकेश सहनी बीजेपी कोटे से निर्वाचित थे. अब उनकी जगह पर नए नवनिर्वाचित एमएलसी शपथ के बाद कार्यभार संभालेंगे.
जदयू विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टीः जो 7 नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं, उसमें आरजेडी के तीन, बीजेपी और जदयू के दो-दो हैं. जदयू को 3 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं, आरजेडी को 3 सीटों का लाभ मिला. हालांकि इसके बाद भी जदयू विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी. दूसरे स्थान पर बीजेपी है और तीसरे स्थान पर आरजेडी. पहले जदयू के 28 सदस्य थे लेकिन अब घटकर 25 हो जाएंगे. वहीं, आरजेडी के 11 सदस्य जो अब बढ़कर 14 हो जाएंगे.
दोनों सदनों में अब वीआईपी का प्रतिनिधित्व नहीं: आज 7 सदस्यों के शपथ लेने के बाद बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति कुछ इस प्रकार से हो जाएगी. जदयू-25, बीजेपी-23, आरजेडी-14, कांग्रेस- 04, सीपीआई-02, हम-01, रालोजपा- 01, और निर्दलीय-05. मुकेश सहनी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद विधान परिषद में वीआईपी का अब एक भी सदस्य नहीं बचा है. वहीं, विधानसभा में भी वीआईपी के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यानी दोनों सदनों में अब वीआईपी का प्रतिनिधित्व नहीं रहा. आज शपथ लेने वाले सभी सातों सदस्य का निर्वाचन 13 जून को ही हो गया था.