पटनाः बिहार विधान परिषद में बुधवार को नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद विधान परिषद सभागार में उपस्थित नवनिर्वाचित सदस्यों को कार्यकारी सभापति ने बधाई दी.
कार्यकारी सभापति ने दी शुभकामना
कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि चुने गए नए सभी सदस्यों को मेरी शुभकामनाएं है. मुझे उम्मीद है कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करेंगे, ताकि बिहार की गरिमा बढ़े.
शपथ ग्रहण करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के 3, जनता दल यूनाइटेड के 3, भारतीय जनता पार्टी के 2 और कांग्रेस के 1 सदस्य शामिल हैं.
इन एमएलसी ने ली शपथ
- डॉक्टर कुमुद वर्मा-जदयू
- गुलाम गौस-जदयू
- भीष्म साहनी-जदयू
- रामबली सिंह-राजद
- मो फारूक-राजद
- सुनील कुमार सिंह-राजद
- सम्राट चौधरी-भाजपा
- संजय प्रकाश-भाजपा
- समीर कुमार सिंह-कांग्रेस
ये सभी सदस्य विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिन्हें कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाई.