पटना (मसौढ़ी): चैती छठ महापर्व 2023 (Chaiti Chhath 2023 ) के दूसरे दिन आज खरना पूजा है. बिहार समेत आसपास के राज्यों में चैती छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी देवी भी छठ महापर्व कर रही हैं. लोक आस्था का महापर्व के दूसरे दिन आज मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने खरना पूजा करते हुए मसौढ़ी वासियों के लिए शांति सौहार्द की कामना की है.
ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath 2023: चैती छठ को लेकर दुकानें सजकर तैयार.. जाने दउरा, सूप और हथिया की कीमतें
मुख्य पार्षद ने की छठ पूजा: लोक आस्था का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान का आज दूसरा दिन खरना पूजा है और देश भर में खरना पूजा को लेकर छठ व्रति प्रसाद के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत का संकल्प लेंगी. ऐसे में नगर परिषद मसौढ़ी के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पिंकी देवी भी छठ कर रही है. मसौढ़ी नगर परिषद के 15 सालों में पहली बार एक महादलित की बेटी जो कभी सड़कों की साफ-सफाई करती थी, आज मुख्य पार्षद बनी है.
आपसी सौहार्द की कामना की: चैती छठ के अवसर पर छठ पूजा कर रही हैं और खरना के दिन पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने कहा कि मसौढ़ी वासियों को लेकर शांति सौहार्द की अपील करते हुए मसौढ़ी शहर में विकास हो और स्वच्छ और सुंदर मसौढ़ी दिखे. नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि हमारा मसौढ़ी स्वच्छ मसौढ़ी, सुंदर मसौढ़ी बने और इसका सर्वांगीण विकास हो, पूरे नगर परिषद में 34 वार्ड हैं, सभी 34 वार्ड में आपसी सौहार्द शांति की कामना करते हैं. चैती छठ मंगलवार को समाप्त हो जाएगा.