पटनाः राजधानी में लगातार हो रही बारिश थमने के बाद प्रशासन अपनी ओर से लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में लगा है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे नवनियुक्त अधिकारियों ने भी राजेंद्र नगर और नाला रोड इलाके में लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
ट्रेनी पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
राजधानी में जलजमाव से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार राज्य सेवा के करीब 150 नवनियुक्त पदाधिकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह सभी पदाधिकारी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से राजेंद्र नगर और नाला रोड इलाके में राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं.
घर-घर बांटी जा रही सामग्री
इन युवा पदाधिकारियों ने राहत सामग्री में चूड़ा-गुड़, बिस्किट, चना-सत्तू, नमक, ओआरएस पैकेट, माचिस और मोमबत्ती लोगों के बीच बांटी. सामान खरीदने के लिए सभी पदाधिकारियों ने 50 हजार रुपये इकठ्ठा किए. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी अपने तौर से लोगों के घर-घर जाकर राहत सामग्री बांट रहे हैं.
शास्त्रीनगर में चल रहा प्रशिक्षण
गौरतलब है कि करीब 150 नवनियुक्त राजस्व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण पटना के शास्त्रीनगर स्थित प्रशिक्षण सर्वे भवन में चल रहा था. राहत सामग्री बांटकर इन पदाधिकारियों ने एक तरह से आपदा का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया है, जो आने वाले दिनों में उनकी जिम्मेवारियों में शामिल होगा.
राहत पहुंचाने में जुटा प्रशासन
बता दें कि राजधानी समेत बिहार के कई जिले में बारिश का कहर लगातार जारी है. बारिश और बाढ़ का पानी कई इलाकों में फैल चुका है. पटना के कई इलाकों की हालत बद से बदतर है. हालांकि मंगलवार से बारिश कम होन से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन जलजमाव की स्थिति जस की तस है. प्रशासन अपनी ओर से लोगों को राहत पहुंचाने में जुटा है. प्रशासन की ओर से ट्रैक्टर से राहत सामग्री घर-घर तक पहुंचाई जा रही है.