पटना: जदयू मंत्रिमंडल में नए चेहरे के रूप में मेवालाल चौधरी को शामिल किया गया है. मेवालाल चौधरी मुंगेर के तारापुर से दूसरी बार विधायक बने हैं. मेवालाल चौधरी को नीतीश कुमार के करीबी चेहरों में से एक गिना जाता है.
मेवालाल चौधरी को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. जदयू के टिकट पर मेवालाल चौधरी तारापुर से दूसरी बार चुनाव जीते हैं. मेवालाल चौधरी को जदयू के मुखिया व वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री का खासम-खास बताया जाता है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मेवालाल चौधरी ने कहा कि सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे मैं बखूबी निभाऊंगा. बिहार में विकास के काम के लिए मैं प्रतिबद्ध रहूंगा. मंत्रिमंडल में जो भी विभाग मुझे दिया जाएगा उसे जिम्मेदारी पूर्वक निभाऊंगा.
भ्रष्टाचार का आरोप
मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी है. उनके खिलाफ निगरानी विभाग ने केस दर्ज कराया था. बताया जाता है कि सबौर कृषि विश्वविद्यालय के मेवालाल चौधरी वाइस चांसलर थे, तब जूनियर वैज्ञानिक की बहाली में धांधली के आरोप उनके ऊपर लगे थे. साल 2017 में इनके खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया गया था. मेवालाल चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी 420 409 467 468 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.