पटना: राजधानी पटना से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां दानापुर अनुमंडल अस्पताल के बाउंड्री वॉल के पास नाले से एक अज्ञात नवजात शिशु का शव मिला. इसके बाद शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया कि कोई महिला ने ही इस बच्चे को पैदा कर कर नाले में मरने के लिए फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः कूड़े के ढेर में मिला 2 नवजात का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
नहीं हो सकी बच्चे की पहचानः वहीं नवजात का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दानापुर थाने को नवजात के शव के बारे में सूचना दिया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर दानापुर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और नाले से नवजात शिशु का शव को निकालकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है. पुलिस इस बात की भी जानकारी करने में जुट गई है कि बच्चा किसका है और किसने इसे मरने के लिए गंदे नाले में फेंक दिया था. फिलहाल इस बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है.
पहले भी कई बार मिले नवजात के शवः आपको बता दें कि नवजात शिशु को फेंके जाने की ये घटना कोई नई नहीं है. आए दिन ऐसी घटना सामने आती रहती है, मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि दुनिया में इंसान धीरे-धीरे मानवता को भूलते जा रहा है, इन्सान अपने शौक में नवजात शिशु को जन्म देकर मरने के लिये फेंक देता हैं. दानापुर अनुमंडल अस्पताल के दीवार के पास नाले में नवजात शिशु का शव देख रहे लोगों का दिल भी बच्चे के लिए पसीज गया जो इस दुनिया में आते के साथ ही मार डाला गया.