पटना(मसौढ़ी): राजधानी के अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिनियुक्त एक एएनएम की ओर से लापरवाही का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक एनएन ने नवजात के टीकाकरण के समय गलत तरीके से सुई का प्रयोग किया. जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई.
एएनएम की लापरवाही
बताया जा रहा है कि मसौढ़ी के सरवां गांव निवासी सचिन कुमार ने बीते 28 दिसंबर को नवजात को बीसीजी और हेपिटाइटिस बी समेत अन्य टीकाकरण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आए. जहां एएनएम की ओर से लापरवाही से टीका देने के कारण इंफेक्शन हो गया है. जिसकी वजह से नवजात की तबीयत ज्यादा खराब होने पर पटना निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार में मगध प्रमंडल को दरकिनार करना दुर्भाग्यपूर्ण: चेतन आनंद
एएनएम पर कार्रवाई की मांग
अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि गुस्से में एएनएम ने एयरयुक्त सुई दे दी थी. जिससे नवजात को इंफेक्शन हो गया है. इसलिए ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर पटना के निजी डॉक्टर से इलाज करवाया गया. जहां बच्चे को आईसीयू में रखा गया है. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने आरोपी एएनएम पर कार्रवाई करने की मांग की है.