पटना सिटीः पूरा देश नया साल मना रहा है. रात के 12 बजते ही नए साल की बधाई का सिलसिला शुरू हो गया. सुबह होने के साथ लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचने लगे. बिहार में भी धूमधाम से नया साल मनाया जा रहा है. राजधानी पटना के सभी पार्क, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और अलग-अलग तरीके से सार्वजनिक स्थान सज धज कर तैयार है.
पटना में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगः मरीन ड्राइव से लेकर गंगा घाटों पर भी लोग नव वर्ष का इंजॉय करते दिखे. पटना सिटी का ऐतिहासिक कुम्हारार पार्क में लोग सुबह से ही परिवार व दोस्तों के साथ नव वर्ष सेलिब्रेशन करने के लिए पहुंचे. पार्क प्रशासन भी नव वर्ष की तैयारी को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
रंग-बिरंगे फूल से मनमोहित हुए लोगः कुम्हारार पार्क में पिकनिक मनाने वालों के लिए वाटर फॉण्टेन, रंग-बिरंगे फूल और हंस व बत्तख की हठ खेलियां को देख लोग काफी मनमोहित हो रहे हैं. पार्क में आने के बाद लोगों ने बताया कि यहां आने से अपनी बचपन याद आ गई, जब अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते थे.
"आज बहुत बड़ा दिन और मस्ती का दिन है. मौसम भी अच्छा है. लोग नए साल को अच्छे से मना रहे हैं. नए साल लोगों के लिए अच्छा रहे. सभी लोग स्वस्थ रहें." -कुमकुम सहाय, पटना
पार्क में घूमने पहुंचे लोगः पार्क में पिकनिक मनाने पहुंची शालिनी सिन्हा ने बताया कि हमलोग नए साल पर पार्क में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्क में कुछ कमी है, जिसे पूरा किया जा सकता है, लेकिन यहां शांति है. पटना वासी अंजली ने कहा कि पार्क में आकर अपना बचपन याद आ गया है. नए साल के मौके पर हमलोग घूमने के लिए आए हैं.
यह भी पढ़ेंः पटना में नए साल की धूम, DJ नाइट में झूमे युवा, केक काटकर मनाया जश्न, देखें तस्वीरें