पटना: राजधानी में नया ट्रैफिक नियम लागू हुआ है. बेली रोड के चौराहे को बंद कर यू-टर्न बनाया गया है. ताकि सड़क पर गाड़ियां बिना रुके धड़ल्ले से चलती रहे. इस नए नियम के कारण पैदल चलने वालों को काफी कठिनाई हो रही है और सड़क पार करना जोखिम भरा काम हो गया है.
जेबरा क्रॉसिंग के जरिए पार करते थे सड़क
लोगों के मुताबिक पहले चौराहों पर जब रेड सिग्नल होती थी तो, जेबरा क्रॉसिंग के जरिए पैदल यात्री सड़क पार कर लेते थे. लेकिन अब जबसे गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं, लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. पुनाइचक चौराहा पर सड़क पार करते स्कूली छात्र ने कहा कि उसे अब सड़क पार करने में बहुत डर लगता है. पहले वह आराम से सड़क पार कर लेता था. लेकिन हड़ताली मोड़, पुनाइचक और राजवंशी नगर में चौराहों को बंद करके यूटर्न बनाए जाने के बाद काफी दिक्कत होती है.
बच्चों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी
नए ट्रैफिक नियम के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है. बच्चे और बूढ़े हाथ दे कर सड़क पार कर रहे हैं और उन्हें सड़क पार करने में काफी समय भी लग रहा है. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. सड़क पर जाम न लगे और गाड़ियां चलती रहे इसी को लेकर नया नियम लागू किया गया था. लेकिन पैदल चलने वालों और पैदल सड़क पार करने वालों के बारे में प्रशासन का ध्यान नहीं गया.
बना रहता है एक्सीडेंट का खतरा
सड़क पार कर रही सचिवालय में कार्यरत महिला ने बताया कि अब सड़क पर हमेशा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. कई बार हाथ देते देते - कोई गाड़ी आकर छू कर चली जाती है. सरकार ने बेली रोड में कई फ्लाईओवर तो पास किए हैं, लेकिन पैदल चलने वालों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. उन्होंने कहा कि इस नए नियम के कारण और भी जाम लग रहा है.