पटना: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport News) पर 1216.16 करोड़ रुपये की लागत से नए टर्मिनल भवन (Patna Airport New Terminal) का निर्माण किया जा रहा है. कोरोना के कारण निर्माण कार्य मे विलंब जरूर हुआ है लेकिन निर्माण कार्य मे लगे अधिकारियों का दावा है कि वर्ष 2023 के मार्च महीने तक ये काम पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में बढ़ा ई-रिक्शे का क्रेज, इलेक्ट्रिक बस से हुआ मोहभंग!
नए टर्मिनल का अब काम तेजी से हो रहा है और अभी तक 30 प्रतिशत कार्य हो चुका है. नए टर्मिनल भवन के बन जाने के बाद पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़कर 80 लाख यात्री सालाना हो जाएगी, जो कि अभी मात्र 45 लाख है.
टर्मिनल भवन बन जाने से पटना एयरपोर्ट का लुक अब विदेशों के एयरपोर्ट की तरह हो जाएगा. साथ ही यात्रियों के लिए सुविधा भी बढ़ जाएगी. नए सुविधा के तहत यहां 14 एयरक्राफ्ट पार्किंग भी बनेगा. साथ ही 5 एयरोब्रिज बनेगा. नया भवन जी प्लस टू का बनेगा, जिसकी ऊंचाई 25 मीटर होगी. बेसमेंट में सिक्योरिटी ,बैगेज ,एयरपोर्ट हैंडलिंग रहेगा, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर अराइवल के साथ ही प्रथम तले पर डिपार्चर और दूसरे तल्ले पर अधिकारियों के दफ्तर होंगे. इसको लेकर विदेशी सामान भी लगवाए जा रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट के जीएम प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग के एस विजयन के अनुसार ऐरो ब्रिज से लेकर बैग हैंडलिंग मशीन तक विदेशों से मंगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत ऐसे समान है जो विदेशों से मंगवाए जा रहे हैं.
"यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इसको देखते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नए टर्मिनल बिल्डिंग में 62000 वर्ग फीट में मल्टीब्रांड रिटेल भी बनाया जाएगा. नया भवन बन जाने के बाद विमानों की तादाद भी बढ़ेगी. नई कंपनियों की जहाज भी यहां से शुरू हो सकेगी. एरो ब्रिज बन जाने से यात्री टर्मिनल भवन से चेक आउट करने के बाद एरो ब्रिज से सीधे हवाई जहाज में पहुंच जाएंगे. इससे कम समय लगेगा और यात्रियों को बस पर बैठने की जरूरत नहीं होगी."- के एस विजयन, महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट इंजिनीयरिंग
7 लाख वर्गफुट में बन रहे नए टर्मिनल भवन में 52 चेक इन काउंटर और 5 कंवेंटर बेल्ट होगा. इसके साथ ही लिफ्ट और एक्सीलेटर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. पटना एयरपोर्ट पर अलग से 5 मल्टी लेवल पार्किंग भी बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक साथ 750 कार पार्क किया जा सकता है. यात्रियों को विदेशों के एयरपोर्ट पर सारी सुविधा मिले इसको लेकर लगातार कार्य हो रहे हैं. अधिकारियों का दावा है कि मार्च 2023 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी
यह भी पढ़ें- पटना में शुरू हुआ एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण का कार्य, सुरक्षा मानकों का रखा जा रहा ध्यान