पटनाः मुंगेर में नवनियुक्त डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने वहां पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर में माहौल दोपहर से पहले तक तनावपूर्ण था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में हैं. नए डीएम और एसपी योगदान दे रहे हैं.
संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर में पहले चरण में चुनाव संपन्न चुका है. स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. मुंगेर से सटे जिन जिलों में दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां चौकसी बढ़ा दी गई है. मुंगेर में तनाव को देखते हुए बुलाए गए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती अभी भी जारी है.
क्या है मामला
बता दें कि मुंगेर में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को मतदान हुआ. लेकिन उससे 2 दिन पहले 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामे की खबर आई. जिसमें गोली भी चली थी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं. इस घटना से आक्रोशित लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आए और थाने को फूंक दिया. एसपी ऑफिस पर भी पथराव किया गया है. उसके बाद भारत चुनाव आयोग ने जिले के डीएम और एसपी को पद से हटाने का निर्देश दिया. उसके बाद रचना पालिट को डीएम और मानवजीत सिंह ढिल्लो को एसपी के रूप में नियुक्त किया हैं. जो वहां पदभार संभाल कर योगदान दे रहे हैं. चुनाव आयोग आयोग ने मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें 7 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.