पटना: शनिवार के दिन प्रदेश में कोरोना के कुल 712 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 288 नए केस मिले. प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 4हजार 9 सौ 66 है और राजधानी पटना में 1हजार 9 सौ 26 है. अब तक प्रदेश के 2 लाख 40 हजार 331 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.44% है.
जानिए कोरोना का मामला
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 वार्ड की बात करें तो वर्तमान समय में यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है. शनिवार के दिन अस्पताल से एक कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुआ. शनिवार के दिन अस्पताल में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई. मृतक की आयु 42 वर्ष थी और वह मुंगेर का रहने वाला था. वह एक दिन पहले अस्पताल में दूसरे निजी नर्सिंग होम से वेंटीलेटर पर रेफर होकर पीएमसीएच पहुंचा था.
बता दें कि पीएमसीएच में अब तक जितने भी कोरोना मरीज की मौत हुई है उनमें से अधिकांशतः ऑक्सीजन या फिर वेंटीलेटर पर अस्पताल में पहुंचे हैं. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1926 है. विभिन्न अस्पतालों में लगभग 100 के करीब ही पेशेंट अस्पतालों में एडमिट है. लोगों का होम आइसोलेशन करना खतरनाक होता नजर आ रहा है.