पटना: राजधानी पटना में गांधी मैदान इलाके में ट्रैफिक पुलिस थाने का भवन (Traffic Police Station In Patna) बनाया जा रहा है. जिले में ट्रैफिक थाना पिछले कई वर्षों से यह समस्या से जुझ रहा है. जिससे अब कर्मियों को निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी मिली है कि गांधी मैदान ट्रैफिक थाने का अब खुद का अपना पांच मंजिला नया भवन बनाया जाएगा. जिसके लिए कुल 6 करोड़ 56 लाख रुपए खर्च किया जाएगा. इसके लिए बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग ने पैसे भी आवंटित करने का प्लान बना चुकी है.
ये भी पढ़ें- कैमूर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी, अधिकारियों के साथ की अपराध की समीक्षा
पांच मंजिला इमारत बनेगा: पटना के गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के 5 मंजिला बिल्डिंग बनाने का प्लान की गई है. इसके साथ ही इस बिल्डिंग में 2 मंजिला तक सिर्फ पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. उसके बाद तीसरे मंजिले से ट्रैफिक थाना बनाया जाएगा. जहां पूरे अच्छे तरीके से विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए सारे उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही यहां पर ट्रैफिक जवानों को रहने के लिए व्यवस्था की जाएगी.
पुराने थाने को किया शिफ्ट: बताया जाता है कि अभी तक गांधी मैदान का ट्रैफिक थाना पुराने बिल्डिंग में संचालित हो रहा था. जहां पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़े गए वाहनों का जमावड़ा लगा रहता था. इस समस्या को दूर करने के लिए 5 मंजिला भवन बनाया जा रहा है. जिसमें अब बेसमेंट में जब्त वाहनों को रखा जाएगा. इस भवन के बनने के बाद गांधी मैदान के पास लगे वाहनों के जमावड़े को हटाकर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसी भवन में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को रहने के लिए यहां क्वार्टर की भी व्यवस्था की जाएगी.
2 मंजिले तक होगी पार्किंग की व्यवस्था: इस 5 मंजिले बेसमेंट में पार्किंग बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि जब्त वाहनों को सड़क किनारे से हटाकर पार्किंग एरिया में लाकर लगाया जाएगा. इस भवन के बनने तक ट्रैफिक थाने को गंगा पथ पर दीघा गोलंबर के पास बने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं ट्रैफिक सार्जेंट मेजर का दफ्तर कमिश्नरी ऑफिस के पास एकता भवन में शिफ्ट किया गया है. जब तक भवन पूरी तरह तैयार न हो जाए, तबतक थाना के साथ-साथ 5 मंजिला भवन में लोग नहीं बैठ पाएंगे.
ये भी पढ़ें-BJP के आरोप पर बिहार DGP का जवाब - 'आप पता कीजिए पुलिस ने ही उनकी रक्षा की है'