पटना/ रांचीः रिम्स में भर्ती लालू यादव की स्वास्थ्य जांच के लिए गठन मेडिकल बोर्ड में किडनी की जांच के लिए किडनी विशेषज्ञ के सलाह लेने का निर्णय लिया गया है. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने बताया कि जल्द ही बाहर से नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाने की प्रक्रिया की जा रही है.
डॉ. डीके झा ने कहा कि नेफ्रोलॉजिस्ट की नसीहत और रिपोर्ट के बाद ही के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि लालू यादव को जांच के लिए एम्स भेजना है या फिर रिम्स में ही इलाज किया जाएगा. वहीं मार्च तक लालू यादव किडनी की जांच कराने को लेकर मार्च तक किडनी विशेषज्ञ को बुला लिया जाएगा और उनका जांच करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर तृणमूल के कोटे से जा सकते हैं राज्यसभा
बता दें कि लालू यादव की बेहतर मेडिकल सुविधा के लिए एम्स भेजने की तैयारी को लेकर 8 सदस्य डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.