लातेहार/पटना: रिश्तों को निभाने में जब अपने पीछे हट जाते हैं तो समाज अपना मानव धर्म निभाते हुए मिसाल पेश करने का काम हमेशा से करता रहा है. जिसका ताजा वाक्या लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंर्तगत पहड़तल्ली में देखने को मिला. जहां, पहड़तल्ली मोहल्ले में लगभग 40 वर्षों से बिहार के पटना निवासी 75 वर्षीय विष्णुदेव ठाकुर झोपड़ी बना कर रहते थे. रविवार की सुबह उनकी अचानक मौत हो गई.
मौत की घटना की जानकारी विष्णुदेव ठाकुर के परिवार के सदस्यों को मोहल्ले वालों ने फोन के माध्यम से दिया, लेकिन परिवार के लोगों ने शव को ले जाने और दाह संस्कार करने की प्रक्रिया से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद मोहल्ले वासियों ने दाह संस्कार करने के लिए शव की मांग की.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने CM को लिखा खुला पत्र, RJD कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की लगाई गुहार
पुलिस ने शव मोहल्ले के लोगों को सौंपते हुए दाह संस्कार करने की इजाजत दे दी. जहां सोमवार की देर शाम पूरे हिंदू रीति रिवाज से मृतक विष्णु देव ठाकुर का आदर्श नगर स्थित शवदाह गृह में दाह संस्कार किया गया. मोहल्ले के रहने वाले गौरव यादव ने मृतक विष्णु देव ठाकुर को मुखाग्नि दी. इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार भी मौजूद रहे.