पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान बिहार में 'का बा...' गीत गाकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर चर्चाओं में आईं थीं. नेहा की मां कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. उनकी मदद के लिए प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी गुहार लगाई. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी मदद की.
यह भी पढ़ें- पटना: एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
मां की मदद के लिए गुहार
इस वीडियो में नेहा बता रही हैं कि उनकी मां चंपा सिंह, एकता चौराहा सदर अस्पताल में भर्ती हैं. उम्र 48 साल है. जारी वीडियो में नेहा कह रही हैं कि उनकी मां को जमुहार मेडिकल कॉलेज सासाराम में भर्ती कराया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि वहां स्पेशलिस्ट हैं. यह सब बताते हुए वह हेल्प...हेल्प कर गुहार लगा रही हैं.
-
आज मेरी अपनी माताजी कोरोना वार्ड में भर्ती हैं.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तबियत सही नही लग रही |
नाम - चंपा सिंह
उम्र - 48 वर्ष
सदर अस्पताल
नोवल कोरोना वार्ड, 2nd फ्लोर
एकता चैराहा
कैमूर( भभुआ,बिहार) pic.twitter.com/V4h7It3BNF
">आज मेरी अपनी माताजी कोरोना वार्ड में भर्ती हैं.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 23, 2021
तबियत सही नही लग रही |
नाम - चंपा सिंह
उम्र - 48 वर्ष
सदर अस्पताल
नोवल कोरोना वार्ड, 2nd फ्लोर
एकता चैराहा
कैमूर( भभुआ,बिहार) pic.twitter.com/V4h7It3BNFआज मेरी अपनी माताजी कोरोना वार्ड में भर्ती हैं.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 23, 2021
तबियत सही नही लग रही |
नाम - चंपा सिंह
उम्र - 48 वर्ष
सदर अस्पताल
नोवल कोरोना वार्ड, 2nd फ्लोर
एकता चैराहा
कैमूर( भभुआ,बिहार) pic.twitter.com/V4h7It3BNF
कुमार विश्वास ने किया नीतीश और तेजस्वी को टैग
जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने नेहा के ट्विट को रिट्विट करते हुए तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग किया और उनकी मदद करने के लिए गुहार लगाई. इनके अलावा मनोज झा ने भी नेहा के लिए मदद मांगी.
-
आदरणीय @NitishKumar जी।एक प्रतिभाशाली बेटी आपकी ओर देख रही है।मदद करिए🙏 प्रिय @yadavtejashwi आप सत्ता में नहीं हैं किंतु प्रभावी तो हैं, आप का हाथ बढ़े 🙏 नेहा की आँखों में आँसू उसकी जिजीविषा की हार हैं 🙏 आप दोनों पर न हो तो बता दीजिए, बिहार बेटियों का दुख हरना जानता है 🙏 https://t.co/APQGBRidSm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय @NitishKumar जी।एक प्रतिभाशाली बेटी आपकी ओर देख रही है।मदद करिए🙏 प्रिय @yadavtejashwi आप सत्ता में नहीं हैं किंतु प्रभावी तो हैं, आप का हाथ बढ़े 🙏 नेहा की आँखों में आँसू उसकी जिजीविषा की हार हैं 🙏 आप दोनों पर न हो तो बता दीजिए, बिहार बेटियों का दुख हरना जानता है 🙏 https://t.co/APQGBRidSm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 23, 2021आदरणीय @NitishKumar जी।एक प्रतिभाशाली बेटी आपकी ओर देख रही है।मदद करिए🙏 प्रिय @yadavtejashwi आप सत्ता में नहीं हैं किंतु प्रभावी तो हैं, आप का हाथ बढ़े 🙏 नेहा की आँखों में आँसू उसकी जिजीविषा की हार हैं 🙏 आप दोनों पर न हो तो बता दीजिए, बिहार बेटियों का दुख हरना जानता है 🙏 https://t.co/APQGBRidSm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 23, 2021
'पार्टी शुरू से कर रही है मदद'
कुमार विश्वास को जवाब देते हुए तेजस्वी ने बताया कि उनकी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह शुरू से नेहा की मदद कर रहे हैं. उनकी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने में भी राजद विधायक का योगदान रहा. अब उन्हे सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की व्यवस्था की जा रही है. यह जानकारी मिलने पर कुमार विश्वास ने तेजस्वी का आभार जताया और नेहा की मां के जल्द ठीक होने के लिए ईश्वर से कामना की.
-
कुमार भाई, नेहा बहन की माता जी को सदर अस्पताल में हमारे विधायक सुधाकर सिंह जी ने ही भर्ती कराया था। अब इनकी इच्छानुसार उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में शिफ़्ट करा रहे है। जरूरी दवा के लिए विधायक जी अपनी गाड़ी वाराणसी भेज चुके है। हमारी टीम लगातार नेहा बहन के संपर्क में है। https://t.co/2ValaSNnCK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुमार भाई, नेहा बहन की माता जी को सदर अस्पताल में हमारे विधायक सुधाकर सिंह जी ने ही भर्ती कराया था। अब इनकी इच्छानुसार उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में शिफ़्ट करा रहे है। जरूरी दवा के लिए विधायक जी अपनी गाड़ी वाराणसी भेज चुके है। हमारी टीम लगातार नेहा बहन के संपर्क में है। https://t.co/2ValaSNnCK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 23, 2021कुमार भाई, नेहा बहन की माता जी को सदर अस्पताल में हमारे विधायक सुधाकर सिंह जी ने ही भर्ती कराया था। अब इनकी इच्छानुसार उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में शिफ़्ट करा रहे है। जरूरी दवा के लिए विधायक जी अपनी गाड़ी वाराणसी भेज चुके है। हमारी टीम लगातार नेहा बहन के संपर्क में है। https://t.co/2ValaSNnCK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 23, 2021
बिहार में 'का बा' गाने से गरमाई थी सियासत
बिहार चुनाव 2020 में रैप सांग वार-पलटवार का जरिया बना था. नेहा सिंह राठौर लगातार अपने सोशल साइट पर सत्ता पर तंज कस रही थीं तो पक्ष-विपक्ष भी इसे भुनाने में लगा था. नेहा राठौर के गानों पर महागठबंधन ने पोस्टर के जरिए भाजपा पर निशाना साधा था. पोस्टर में सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाली तस्वीरें साझा की गई थी और लिखा गया था - 'बिहार में का बा'. इसके बाद पलटवार में भाजपा ने बिहार में 'ई बा...' से जवाब दिया था. खास बात तो यह थी कि चुनाव के दौरान इसी के जरिए जुबानी जंग लड़ी जा रही थी.