ETV Bharat / state

Bhojpuri Song Release: नेहा राज और माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'दिल तोहरे भीरी छूटल बा' हुआ रिलीज - एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर नेहा राज का न्यू सॉन्ग दिल तोहरे भीरी छूटल बा रिलीज (Neha Raj New Song Dil Tohare Bhiri Chhutal Ba) हो गया है. सॉन्ग में भोजपुरी एक्ट्रेस माही राज चार चांद लगा रही हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

नेहा राज न्यू भोजपुरी सॉन्ग
नेहा राज न्यू भोजपुरी सॉन्ग
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 7:27 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा रही है. दोनों के गानों को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. नेहा और माही की जोड़ी का न्यू भोजपुरी सॉन्ग दिल तोहरे भीरी छूटल बा (Song Dil Tohare Bhiri Chhutal Ba) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर दर्शकों का जमकर अटेंशन मिला रहा है. इसमें नेहा राज की आवाज और माही श्रीवास्तव की कातिलाना आदोओं का परफेक्ट मैच देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-Bhojpuri News: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का देसी अंदाज देखा क्या? अचानक सड़क किनारे पीने लगे चाय


माही की स्माइल ने जीता फैंस का दिल: सॉन्ग में हमेशा की तरह एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कातिलाना स्माइल दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है. सॉन्ग में माही कहती हैं, हमरा आँखिया के उड़ल बा निंदिया, बाटे गिरल बीछौना बा बिंदिया, देखा पायल भी टूटल बा, दिल तोहरे भीरी छूटल बा. इसके साथ ही माही की जोड़ी उनके को-स्टार के साथ खूब जच रही है. सॉन्ग को राजस्थान के खूबसूरत महल में शूट किया गया हैं जिससे इसकी सुंदरता और भी निखर कर आ रही है. सॉन्ग में राजस्थानी डांस भी लोगों को बेहद अट्रैक्ट कर रहा है.

नेहा राज ने जीता दर्शकों का दिल: सॉनेग में माही के कोस्टार की परफॉर्मेंस भी काफी पसंद की जा रही है. वहीं बीच-बीच में नेहा भी गाने में नजर आ रही हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सॉन्ग में नेहा की आवाज, लिरिक्स और म्यूजिक आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. वहीं इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. वहीं निर्देशन भोजपुरिया ने किया है, इसको कोरियोग्राफ गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन की जोड़ी ने किया है. एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहट ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा रही है. दोनों के गानों को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. नेहा और माही की जोड़ी का न्यू भोजपुरी सॉन्ग दिल तोहरे भीरी छूटल बा (Song Dil Tohare Bhiri Chhutal Ba) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर दर्शकों का जमकर अटेंशन मिला रहा है. इसमें नेहा राज की आवाज और माही श्रीवास्तव की कातिलाना आदोओं का परफेक्ट मैच देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-Bhojpuri News: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का देसी अंदाज देखा क्या? अचानक सड़क किनारे पीने लगे चाय


माही की स्माइल ने जीता फैंस का दिल: सॉन्ग में हमेशा की तरह एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कातिलाना स्माइल दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है. सॉन्ग में माही कहती हैं, हमरा आँखिया के उड़ल बा निंदिया, बाटे गिरल बीछौना बा बिंदिया, देखा पायल भी टूटल बा, दिल तोहरे भीरी छूटल बा. इसके साथ ही माही की जोड़ी उनके को-स्टार के साथ खूब जच रही है. सॉन्ग को राजस्थान के खूबसूरत महल में शूट किया गया हैं जिससे इसकी सुंदरता और भी निखर कर आ रही है. सॉन्ग में राजस्थानी डांस भी लोगों को बेहद अट्रैक्ट कर रहा है.

नेहा राज ने जीता दर्शकों का दिल: सॉनेग में माही के कोस्टार की परफॉर्मेंस भी काफी पसंद की जा रही है. वहीं बीच-बीच में नेहा भी गाने में नजर आ रही हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सॉन्ग में नेहा की आवाज, लिरिक्स और म्यूजिक आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. वहीं इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. वहीं निर्देशन भोजपुरिया ने किया है, इसको कोरियोग्राफ गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन की जोड़ी ने किया है. एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहट ने किया है.

Last Updated : Feb 5, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.