पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं होगा, बल्कि एनडीए गठबंधन यहां और मजबूत होगा.
'एनडीए का जनाधार और मजबूत होगा'
बाढ़ के अथमलगोला में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण समारोह में पहुंचे मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम से बिहार में एनडीए का जनाधार और मजबूत होगा. क्योंकि दिल्ली में एनडीए का गठबंधन चुनाव लड़ा था. जेडीयू बीजेपी और लोजपा गठबंधन के व्यापक जनाधार का लाभ बिहार में एनडीए को भी मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः AAP का एलान- दिल्ली हमारी, अब बिहार फतह की बारी
'आधिकारिक तौर पर दी जाएगी प्रतिक्रिया'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम की औपचारिक प्रतिक्रिया पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी जाएगी. लेकिन अब तक के रुझान और उसके जो परिणाम आ रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि पार्टी का जनाधार बिहार में काफी मजबूत होने जा रहा है. बिहार में एनडीए गठबंधन और मजबूत होगा.