पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा घोर कलयुग है. चरवाहा विद्यालय को रोल मॉडल मानने वाले 420 के आरोपी तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव भ्रष्टाचार पर प्रवचन दे रहे हैं. मंत्री नीरज ने कहा कि 15 वर्षो के लालू राज में बिहार में पुल का निर्माण तो हुआ नहीं. बिहार अत्यधिक वर्षापात के कारण अंतरराष्ट्रीय नदियों के कहर कैसे झेलना पड़ा है, इसका एहसास आपको होने वाला नहीं है.
सारण में बंगरा घाट पुल के एप्रोच पुल के बहने के मामले पर मंत्री नीरज कुमार ने आगे कहा कि ये मामला 15 से 20 दिन पहले का है. उसको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. पुल की क्वालिटी पर कोई भी शक की गुंजाइश खड़ा नहीं कर सकता है. ये प्राकृतिक आपदा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि संपत्ति के वर्षापात वाले लोग वर्षापात को क्या समझ पाएगी.
फुलवरिया जाकर कर लीजिए डिबेट- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जी हमसे बहस करना चाहते हैं, तो हम कह रहे हैं कि जाइए अपने पैतृक गांव फुलवरिया. वहां जदयू के पंचायत अध्यक्ष आपको आईना दिखा देंगे. 15 साल में फुलवरिया में आपने क्या-क्या विकास कार्य किये और कौन सी संपत्ति अर्जित की. वो सबकुछ बता देंगे. आपके लिए हमारे पंचायत अध्यक्ष ही काफी हैं.
पढ़ें, तेजस्वी यादव का बयान
-
बोले तेजस्वी- उद्घाटन से पहले ही पथ बह जाना, काले भ्रष्टाचार की खोल रहा पोल@yadavtejashwi @RJDforIndia https://t.co/t3s0I849vN
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बोले तेजस्वी- उद्घाटन से पहले ही पथ बह जाना, काले भ्रष्टाचार की खोल रहा पोल@yadavtejashwi @RJDforIndia https://t.co/t3s0I849vN
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 12, 2020बोले तेजस्वी- उद्घाटन से पहले ही पथ बह जाना, काले भ्रष्टाचार की खोल रहा पोल@yadavtejashwi @RJDforIndia https://t.co/t3s0I849vN
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 12, 2020
पुल पर सियासत
पहले भी गंडक नदी पर सत्तर घाट पुल का एप्रोच रोड बह जाने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. अब एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस मामले में नंदकिशोर यादव ने फोन से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के आरोप पर किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है. बिहार में चुनावी साल में विपक्ष मुद्दा तलाश रहा है और तेजस्वी यादव सरकार पर मौका मिलते ही हमला कर रहे हैं.