ETV Bharat / state

नीरज कुमार के तीखे बोल- 420 के आरोपी तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार पर दे रहे हैं प्रवचन - bangra ghat bridge approach road collapse

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो खुद के कामों की तुलना सीएम नीतीश कुमार से ना करें. इसके लिए उनके पैतृक गांव फुलवरिया से जदयू पंचायत अध्यक्ष ही काफी हैं. वो तेजस्वी यादव को आईना दिखा देंगे.

नीरज कुमार
नीरज कुमार
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:53 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा घोर कलयुग है. चरवाहा विद्यालय को रोल मॉडल मानने वाले 420 के आरोपी तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव भ्रष्टाचार पर प्रवचन दे रहे हैं. मंत्री नीरज ने कहा कि 15 वर्षो के लालू राज में बिहार में पुल का निर्माण तो हुआ नहीं. बिहार अत्यधिक वर्षापात के कारण अंतरराष्ट्रीय नदियों के कहर कैसे झेलना पड़ा है, इसका एहसास आपको होने वाला नहीं है.

सारण में बंगरा घाट पुल के एप्रोच पुल के बहने के मामले पर मंत्री नीरज कुमार ने आगे कहा कि ये मामला 15 से 20 दिन पहले का है. उसको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. पुल की क्वालिटी पर कोई भी शक की गुंजाइश खड़ा नहीं कर सकता है. ये प्राकृतिक आपदा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि संपत्ति के वर्षापात वाले लोग वर्षापात को क्या समझ पाएगी.

नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री

फुलवरिया जाकर कर लीजिए डिबेट- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जी हमसे बहस करना चाहते हैं, तो हम कह रहे हैं कि जाइए अपने पैतृक गांव फुलवरिया. वहां जदयू के पंचायत अध्यक्ष आपको आईना दिखा देंगे. 15 साल में फुलवरिया में आपने क्या-क्या विकास कार्य किये और कौन सी संपत्ति अर्जित की. वो सबकुछ बता देंगे. आपके लिए हमारे पंचायत अध्यक्ष ही काफी हैं.

पढ़ें, तेजस्वी यादव का बयान

पुल पर सियासत
पहले भी गंडक नदी पर सत्तर घाट पुल का एप्रोच रोड बह जाने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. अब एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस मामले में नंदकिशोर यादव ने फोन से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के आरोप पर किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है. बिहार में चुनावी साल में विपक्ष मुद्दा तलाश रहा है और तेजस्वी यादव सरकार पर मौका मिलते ही हमला कर रहे हैं.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा घोर कलयुग है. चरवाहा विद्यालय को रोल मॉडल मानने वाले 420 के आरोपी तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव भ्रष्टाचार पर प्रवचन दे रहे हैं. मंत्री नीरज ने कहा कि 15 वर्षो के लालू राज में बिहार में पुल का निर्माण तो हुआ नहीं. बिहार अत्यधिक वर्षापात के कारण अंतरराष्ट्रीय नदियों के कहर कैसे झेलना पड़ा है, इसका एहसास आपको होने वाला नहीं है.

सारण में बंगरा घाट पुल के एप्रोच पुल के बहने के मामले पर मंत्री नीरज कुमार ने आगे कहा कि ये मामला 15 से 20 दिन पहले का है. उसको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. पुल की क्वालिटी पर कोई भी शक की गुंजाइश खड़ा नहीं कर सकता है. ये प्राकृतिक आपदा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि संपत्ति के वर्षापात वाले लोग वर्षापात को क्या समझ पाएगी.

नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री

फुलवरिया जाकर कर लीजिए डिबेट- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जी हमसे बहस करना चाहते हैं, तो हम कह रहे हैं कि जाइए अपने पैतृक गांव फुलवरिया. वहां जदयू के पंचायत अध्यक्ष आपको आईना दिखा देंगे. 15 साल में फुलवरिया में आपने क्या-क्या विकास कार्य किये और कौन सी संपत्ति अर्जित की. वो सबकुछ बता देंगे. आपके लिए हमारे पंचायत अध्यक्ष ही काफी हैं.

पढ़ें, तेजस्वी यादव का बयान

पुल पर सियासत
पहले भी गंडक नदी पर सत्तर घाट पुल का एप्रोच रोड बह जाने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. अब एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस मामले में नंदकिशोर यादव ने फोन से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के आरोप पर किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है. बिहार में चुनावी साल में विपक्ष मुद्दा तलाश रहा है और तेजस्वी यादव सरकार पर मौका मिलते ही हमला कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.