ETV Bharat / state

एक्टर नीलकमल ने बताई गर्लफ्रेंड की खूबियां, कहा- 'हाथ कटल ना होखे' - हाथ कटल ना होखे

'ये गोटेदार लहंगा' के बाद भोजपुरी एक्टर नीलकमल सिंह का एक और भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana 2022) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. जिसमें वो लोगों को धोखेबाज गर्लफ्रेंड की पहचान करना भी बता रहे हैं. गाना रिलीज होते ही लोगों के जेहन पर छा गया है.

हाथ कटल ना होखे
हाथ कटल ना होखे
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 2:58 PM IST

पटनाः भोजपुरी एक्टर नीलकमल सिंह (bhojpuri actor Neelkamal Singh) और एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी का एक नया गाना 'हाथ कटल ना होखे' (Hath Katal Na Hokhe) रिलीज किया गया है, जिसका म्यूजिक बॉलीवुड अंदाज में है. इस वीडियो सॉन्ग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें दोनों कलाकार की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को आरवीएफ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है, जिसे कुछ ही घंटों में करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः शिल्पी और नीलकमल का गाना 'ये गोटेदार लहंगा' हुआ वायरल, एक दिन में मिले डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज

कमाल के डांस मूव्स : इस सॉन्ग में नीलकमल सिंह और एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी (Bhojpuri actress Shrishti Uttarakhandi) कमाल के डांस मूव्स दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक्टर बता रहे हैं कि गर्लफ्रेंड बनाने से पहले उसमें क्या-क्या खुबियां होनी चाहिए इस गाने में वो अपनी पसंद भी बता रहे हैं. साथ ही लोगों को धोखेबाज गर्लफ्रेंड की पहचान करना भी बता रहे हैं. अदाकारा सृष्टि के साथ नीलकमल का रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को अबतक दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक्स कर चुके हैं.

धमाल मचा रहा है नीलकमल का गानाः गाना ‘हाथ कटल ना होखे’ खुद नीलकमल सिंह और शिल्पी ने गाया है. उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को उन्होंने काफी इन्जॉय के साथ गाया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक बबलू मिश्रा ने दिया है. वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है. आपको बता दें कि नीलकमल और सृष्टि की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है. इनका कोई भी गाना आता ही तो धमाल मचा देता है.

एक्टर नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी
एक्टर नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी

'ये गोटेदार लहंगा' भी हुआ था वायरलः इससे पहले भी इनकी जोड़ी और गानों को काफी पसंद किया जाता रहा है. इसमें बीते दिन ही रिलीज किया गया गाना 'जवानी क्या अचार डालोगी' जैसा गाना शामिल हैं. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया था और ये ट्रेंड भी करने लगा था. इसे दो ही दिन में दो मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इनके अलावा हाल के दिनों में नीलकमल का 'ये गोटेदार लहंगा' भी खूब वायरल हुआ था. आपको बता दें कि गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ भी बॉलीवुड गाने के इन्फ़लुएंस में बना है. लेकिन प्रस्तुति भोजपुरी अंदाज में है. गाने का डांस वीडियो भी बेहद आकर्षक बना है. जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

पटनाः भोजपुरी एक्टर नीलकमल सिंह (bhojpuri actor Neelkamal Singh) और एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी का एक नया गाना 'हाथ कटल ना होखे' (Hath Katal Na Hokhe) रिलीज किया गया है, जिसका म्यूजिक बॉलीवुड अंदाज में है. इस वीडियो सॉन्ग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें दोनों कलाकार की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को आरवीएफ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है, जिसे कुछ ही घंटों में करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः शिल्पी और नीलकमल का गाना 'ये गोटेदार लहंगा' हुआ वायरल, एक दिन में मिले डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज

कमाल के डांस मूव्स : इस सॉन्ग में नीलकमल सिंह और एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी (Bhojpuri actress Shrishti Uttarakhandi) कमाल के डांस मूव्स दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक्टर बता रहे हैं कि गर्लफ्रेंड बनाने से पहले उसमें क्या-क्या खुबियां होनी चाहिए इस गाने में वो अपनी पसंद भी बता रहे हैं. साथ ही लोगों को धोखेबाज गर्लफ्रेंड की पहचान करना भी बता रहे हैं. अदाकारा सृष्टि के साथ नीलकमल का रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को अबतक दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक्स कर चुके हैं.

धमाल मचा रहा है नीलकमल का गानाः गाना ‘हाथ कटल ना होखे’ खुद नीलकमल सिंह और शिल्पी ने गाया है. उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को उन्होंने काफी इन्जॉय के साथ गाया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक बबलू मिश्रा ने दिया है. वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है. आपको बता दें कि नीलकमल और सृष्टि की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है. इनका कोई भी गाना आता ही तो धमाल मचा देता है.

एक्टर नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी
एक्टर नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी

'ये गोटेदार लहंगा' भी हुआ था वायरलः इससे पहले भी इनकी जोड़ी और गानों को काफी पसंद किया जाता रहा है. इसमें बीते दिन ही रिलीज किया गया गाना 'जवानी क्या अचार डालोगी' जैसा गाना शामिल हैं. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया था और ये ट्रेंड भी करने लगा था. इसे दो ही दिन में दो मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इनके अलावा हाल के दिनों में नीलकमल का 'ये गोटेदार लहंगा' भी खूब वायरल हुआ था. आपको बता दें कि गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ भी बॉलीवुड गाने के इन्फ़लुएंस में बना है. लेकिन प्रस्तुति भोजपुरी अंदाज में है. गाने का डांस वीडियो भी बेहद आकर्षक बना है. जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.