पटना: मंत्री नीरज कुमार ने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर फिर से हमला बोला है. नीरज ने कहा कि कानून तोड़ना इनके परिवार का राजनीतिक संस्कार रहा है. तेजस्वी जलजमाव के समय फरार थे. उसके बाद कोविड के शुरूआती दौर में फरार रहे. अब खलनायक के रूप में सामने आए. लेकिन हम लोगों की मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गए.
सूचना जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कोविड, बाढ़ और पटना के जलजमाव के समय तेजस्वी फरार हो जाते हैं. इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. गुमशुदा नेता कहीं न कहीं उदय चाहता है. लेकिन ये हमारी मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े जाते हैं. तेजस्वी बिहार की राजनीति में खलनायक के रूप में उभरे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी काम तो कुछ करते नहीं हैं.
सहबाला गलत बना कर रखें हैं तेजस्वी
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी अपराध का मुद्दा तलाश रहे हैं. लेकिन इसकी बारात का मड़वा इन्होंने ही सजाया है. इनके सहबाला ऐसे हैं, जो अपराधी, बदमाश हैं. ऐसे में बिहार की जनता अपराधियों का साथ नहीं देती. कानून का राज चाहती है.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका. जिसके चलते वो पार्टी विधायकों और विधान पार्षदों के साथ मार्च करने वाले थे. इसके लिए जमकर हंगामा हुआ और पटना जिला प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कार्रवाई की. वहीं, हम प्रमुख जीतन राम मांझी के बयान के बाद तेजस्वी मोकामा में हुए हत्याकांड के पीड़ित महादलित परिवार से मिलने गए. इस बाबत राजनीति तेज हो गई है.