ETV Bharat / state

पटना: कोरोना के खिलाफ NDRF की जंग जारी, गांव-गांव जाकर लोगों को कर रहे जागरूक - सैनिटाइजेशन का कार्य

लॉकडाउन के मद्देनजर क्षेत्र में एनडीआरएफ के कर्मी लगातार सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. पटना समेत राज्य के तमाम जिलों के इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 300 जरूरतमंदों के बीच खाना वितरण कर रहे हैं.

सुरक्षा में लगे एनडीआरएफ के कर्मी
सुरक्षा में लगे एनडीआरएफ के कर्मी
author img

By

Published : May 2, 2020, 6:56 PM IST

पटना: राजधानी में एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने साहस और धैर्य के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जंग जारी रखा है. एनडीआरएफ के लोग दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. कोरोना वायरस से निपटने में एनडीआरएफ की 18 सब-टीमें पटना के साथ बिहार राज्य के 9 जिलों रोहतास, मुंगेर, बक्सर, सिवान, गोपालगंज, नालन्दा, अरवल, गया में जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ लगातार लगी हुई है.

एनडीआरएफ टीम लोगों को कर रही जागरूक
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि 9 बटालियन एनडीआरएफ के कर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के उद्देश्य से बक्सर के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत रेड जोन क्षेत्र नया भोजपुर में कोरोना वायरस संदिग्धों के स्क्रीनिंग में लगे हैं. इस चुनौतीपूर्ण कार्य के दौरान एनडीआरएफ के कर्मी, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. अपनी ड्यूटी के दौरान ये सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षात्मक उपायों पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं.

patna
सुरक्षा में लगे एनडीआरएफ के कर्मी

जरूरतमंदों के बीच पहुंच रहे कर्मी
अरवल में तैनात एनडीआरएफ की टीम कलेर प्रखण्ड अन्तर्गत संवेदनशील इलाकों में हाई प्रेशर स्प्रे मशीन और सोडीयम हाइपोक्लोराइट रसायन घोल की मदद से सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं. वहीं, वर्तमान में लॉकडाउन के मद्देनजर मानवीय सेवा क्षेत्र में एनडीआरएफ के कर्मी लगातार सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. पटना समेत राज्य के तमाम जिलों के इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 300 जरूरतमंदों के बीच खाना वितरण कर रहे हैं.

पटना: राजधानी में एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने साहस और धैर्य के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जंग जारी रखा है. एनडीआरएफ के लोग दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. कोरोना वायरस से निपटने में एनडीआरएफ की 18 सब-टीमें पटना के साथ बिहार राज्य के 9 जिलों रोहतास, मुंगेर, बक्सर, सिवान, गोपालगंज, नालन्दा, अरवल, गया में जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ लगातार लगी हुई है.

एनडीआरएफ टीम लोगों को कर रही जागरूक
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि 9 बटालियन एनडीआरएफ के कर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के उद्देश्य से बक्सर के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत रेड जोन क्षेत्र नया भोजपुर में कोरोना वायरस संदिग्धों के स्क्रीनिंग में लगे हैं. इस चुनौतीपूर्ण कार्य के दौरान एनडीआरएफ के कर्मी, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. अपनी ड्यूटी के दौरान ये सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षात्मक उपायों पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं.

patna
सुरक्षा में लगे एनडीआरएफ के कर्मी

जरूरतमंदों के बीच पहुंच रहे कर्मी
अरवल में तैनात एनडीआरएफ की टीम कलेर प्रखण्ड अन्तर्गत संवेदनशील इलाकों में हाई प्रेशर स्प्रे मशीन और सोडीयम हाइपोक्लोराइट रसायन घोल की मदद से सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं. वहीं, वर्तमान में लॉकडाउन के मद्देनजर मानवीय सेवा क्षेत्र में एनडीआरएफ के कर्मी लगातार सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. पटना समेत राज्य के तमाम जिलों के इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 300 जरूरतमंदों के बीच खाना वितरण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.