पटनाः राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में एनडीआरएफ की टीम पटना सिटी के तमाम इलाकों में घूम-घूमकर सेनिटाइजर का छिड़काव कर रही है. पटना साहिब स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाके समेत पटना साहिब गुरुद्वारा स्थित बने क्वारेंटाइन सेंटर पर भी एनडीआरएफ की टीम सेनिटाइजेशन कर रही है.
सैनिटाइजर का छिड़काव
एनडीआरएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि हर संकट में एनडीआरएफ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है. आज भी कोरोना काल से लोगों को बचाने के लिए तमाम इलाको में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे लोग इस संक्रमण के चपेटे में न आए और सुरक्षित रहें.
रेड जोन में पटना
कोरोना का संक्रमण से बचने के लिये एनडीआरएफ के जवानों ने पूरी मुस्तेदी से मोर्चा संभाल लिया है. बता दें कि पटना कोरोना मरीजों के मामले में रेड जोन में आ गया है. राजधानी में अबतक कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सरकार लगातार लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.