ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 9वीं बटालियन NDRF की टीम अलर्ट, मुख्यालय में की बैठक

बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड में नजर आ रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों मे 14 टीमों और 500 जवानों की तैनाती की गई है.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:59 AM IST

पटना: बिहार में इन दिनों बाढ़ (Flood In Bihar) ने कहर मचा रखा है. बिहार में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसका दंश नीचले इलाके में रह रहे लोगों और गरीब परिवार को झेलना पड़ रहा है. बाढ़ के हालात को देखते हुए बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम (9th Battalion NDRF Team) ने एनडीआरएफ मुख्यालय में बैठक की. जिसमें बताया गया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 14 टीम और 500 जवानों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना में जीना मुहाल कर रहा बाढ़ का पानी, लोग जिएं तो कैसे जिएं?, कपड़े से लेकर सबकुछ बह गया...

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और सोन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद अन्य सहायक नदियों के भी जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके कारण बिहार के तकरीबन 26 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. साथ ही साथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बाढ़ की चपेट में आया भागलपुर का यह रेल पुल, गार्डर को छू रहा गंगा का पानी, कई ट्रेनें रद्द

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. बाढ़ को लेकर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा अपने अधिकारियों और बचाव कर्मियों के साथ खुद बैठक करने में लगे हुए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात एनडीआरएफ के कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में भी हैं.

राज्य सरकार बाढ़ इलाकों में फंसे लोगों की सहायता करने में लगी हुई है. बिहार के 26 जिलों में तेज बारिश के कारण लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं, मौसम विभाग ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

'बिहार में बाढ़ को लेकर एनडीआरएफ की कुल 14 टीमों को अलग-अलग जिलों में तैनात की गई है. इससे पहले भी 10 टीमों की तैनाती की गई थी. लेकिन अब स्थिति बदतर होती जा रही है. जिसके कारण 14टीमों की तैनाती की गई है. कई जिले में 500 जवानों की भी तैनाती की गई है, जो लगातार रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं.' -विजय सिन्हा, कमांडेंट , 9वीं बटालियन एनडीआरएफ

कोविड को देखते हुए सभी बचाव कर्मियों को सुरक्षा कीट भी दिया गया है. इसके साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों को महामारी से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं, कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि एक टीम में 30 लोग होते हैं. कुल मिलाकर बिहार में 500 एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अलग-अलग जिलों में तैनात किए गए हैं. यदि बाढ़ की स्थिति बढ़ती है तो दिल्ली स्थित एनडीआरएफ मुख्यालय या बनारस मुख्यालय से टीमों को बुलाई जाएगी.

कमांडेंट ने बताया कि बिहार के अलावा झारखंड के रांची और देवघर में भी चार टीमों की तैनाती की गई है. इस टीम में सभी अनुभवी बचाव कर्मियों को उपकरण भी दिया गए हैं. सभी जगह अनुभवी ड्राइवर, मोटर बोट, कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा किट और लोगो को बचाने के लिए तमाम उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.

पटना: बिहार में इन दिनों बाढ़ (Flood In Bihar) ने कहर मचा रखा है. बिहार में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसका दंश नीचले इलाके में रह रहे लोगों और गरीब परिवार को झेलना पड़ रहा है. बाढ़ के हालात को देखते हुए बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम (9th Battalion NDRF Team) ने एनडीआरएफ मुख्यालय में बैठक की. जिसमें बताया गया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 14 टीम और 500 जवानों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना में जीना मुहाल कर रहा बाढ़ का पानी, लोग जिएं तो कैसे जिएं?, कपड़े से लेकर सबकुछ बह गया...

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और सोन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद अन्य सहायक नदियों के भी जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके कारण बिहार के तकरीबन 26 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. साथ ही साथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बाढ़ की चपेट में आया भागलपुर का यह रेल पुल, गार्डर को छू रहा गंगा का पानी, कई ट्रेनें रद्द

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. बाढ़ को लेकर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा अपने अधिकारियों और बचाव कर्मियों के साथ खुद बैठक करने में लगे हुए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात एनडीआरएफ के कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में भी हैं.

राज्य सरकार बाढ़ इलाकों में फंसे लोगों की सहायता करने में लगी हुई है. बिहार के 26 जिलों में तेज बारिश के कारण लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं, मौसम विभाग ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

'बिहार में बाढ़ को लेकर एनडीआरएफ की कुल 14 टीमों को अलग-अलग जिलों में तैनात की गई है. इससे पहले भी 10 टीमों की तैनाती की गई थी. लेकिन अब स्थिति बदतर होती जा रही है. जिसके कारण 14टीमों की तैनाती की गई है. कई जिले में 500 जवानों की भी तैनाती की गई है, जो लगातार रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं.' -विजय सिन्हा, कमांडेंट , 9वीं बटालियन एनडीआरएफ

कोविड को देखते हुए सभी बचाव कर्मियों को सुरक्षा कीट भी दिया गया है. इसके साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों को महामारी से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं, कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि एक टीम में 30 लोग होते हैं. कुल मिलाकर बिहार में 500 एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अलग-अलग जिलों में तैनात किए गए हैं. यदि बाढ़ की स्थिति बढ़ती है तो दिल्ली स्थित एनडीआरएफ मुख्यालय या बनारस मुख्यालय से टीमों को बुलाई जाएगी.

कमांडेंट ने बताया कि बिहार के अलावा झारखंड के रांची और देवघर में भी चार टीमों की तैनाती की गई है. इस टीम में सभी अनुभवी बचाव कर्मियों को उपकरण भी दिया गए हैं. सभी जगह अनुभवी ड्राइवर, मोटर बोट, कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा किट और लोगो को बचाने के लिए तमाम उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.