पटना: जिले में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण, सुपौल और पटना जिले में जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया है.
लोगों को दिलाई गई शपथ
इस जागरुकता कार्यक्रम में महामारी से बचाव के लिए हर सम्भव सुरक्षात्मक कदम उठाने के लिए शपथ दिलाया गया. झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची और देवघर में भी कोविड-19 के महत्वपूर्ण जानकारियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही उन्हें शपथ दिलाया गया. एनडीआरएफ की टीम लगातार बिहार और झारखंड के कई जिलों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी.
बिहार और झारखण्ड राज्य में चलाया गया अभियान
9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जन-जागरूकता अभियान 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के माध्यम से बिहार और झारखण्ड दोनों राज्यों में लगातार चलाया जा रहा है. जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने, हाथों की बार-बार धुलाई और व्यक्तिगत दूरी पालन करने के बारे में निरन्तर जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके.