पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कवायद जारी है. एनडीआरएफ भी अब इस कोशिश में जुट गई है. एनडीआरएफ की टीम ने राजधानी में बने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ-साथ बैंक और स्कूलों को सेनेटाइज करने की पहल शुरू कर दी है. एनडीआरएफ ने पटना की गलियों, चौक-चौराहों को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रही है.
लोगों को कर रहे जागरूक
पटना में एनडीआरएफ की बिहार 9वीं बटालियन के बचावकर्मी पूरे बिहार में कोविड-19 के राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं. साथ ही खुद सेनेटाइजेशन का काम देख रहे हैं. वहीं, एनडीआरएफ के अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल से ही तमाम कार्यालय खुल गए हैं. नगर निगम के लोग भी सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं. लेकिन आज से सभी कार्यालय में हम खुद जाकर सेनेटाइजेशन करेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
मनीष कुमार ने बताया कि जहां-जहां का लोकेशन पदाधिकारी की ओर से हम लोग को प्राप्त होता है, वहां जाकर क्वॉरेंटाइन के साथ-साथ जागरूकता का भी संदेश देते हैं. साथ ही लोगों को बताते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर अपने हाथों को साफ करते रहें.