ETV Bharat / state

PM मोदी की जीत के लिए शंखनाद: बाल ब्राह्मणों ने पढ़े मंत्र, NDA कार्यकर्ताओं ने दी आहुति - havan

बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी के लिए हवन किया गया. इस हवन में 31 बाल ब्राह्मणों के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं ने भगवान से जीत की कामना की.

pm modi
author img

By

Published : May 22, 2019, 1:14 PM IST

पटना: देश में नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर से बने इसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने राजधानी में हवन पूजन किया. ये हवन-पूजन विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यालय के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में 31 बाल ब्राह्मणों के साथ किया गया. इस हवन पूजन में केद्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बने इसके लिए भगवान से कामना की गई.

मंदिर प्रांगण में भगवा में आए 31 बाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ हवन किया. इनके साथ बीजेपी और लोजपा कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति दी. वहीं, पीएम मोदी के लिए शंखनाद कर जीत की कामना की गई. मंदिर में बकायदा पीएम मोदी का पोस्टर लगा ये पूजा की गई.

हवन करते कार्यकर्ता

फैसले की घड़ी
23 मई, ये वो दिन है जिसका पूरे देश को इंतजार है. भारत का अगला प्रधान सेवक कौन होगा, विश्व में इसको लेकर चर्चा गर्म है. ईटीवी भारत आपको मतगणना की हर एक अपडेट, कहीं भी-कभी भी सबसे तेज देगा.

डाउनलोड करें यूजर फ्रेंडली ऐप- EtvBharat

पटना: देश में नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर से बने इसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने राजधानी में हवन पूजन किया. ये हवन-पूजन विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यालय के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में 31 बाल ब्राह्मणों के साथ किया गया. इस हवन पूजन में केद्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बने इसके लिए भगवान से कामना की गई.

मंदिर प्रांगण में भगवा में आए 31 बाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ हवन किया. इनके साथ बीजेपी और लोजपा कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति दी. वहीं, पीएम मोदी के लिए शंखनाद कर जीत की कामना की गई. मंदिर में बकायदा पीएम मोदी का पोस्टर लगा ये पूजा की गई.

हवन करते कार्यकर्ता

फैसले की घड़ी
23 मई, ये वो दिन है जिसका पूरे देश को इंतजार है. भारत का अगला प्रधान सेवक कौन होगा, विश्व में इसको लेकर चर्चा गर्म है. ईटीवी भारत आपको मतगणना की हर एक अपडेट, कहीं भी-कभी भी सबसे तेज देगा.

डाउनलोड करें यूजर फ्रेंडली ऐप- EtvBharat

Intro:देश में नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर से बने इसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं नित पटना के विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यालय स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में 31 बाल ब्राह्मण के साथ हवन पूजन किया और देश मे एक बार पुनः मोदी सरकार आए इसको लेकर भगवान से कामना की ...


Body:लाल लिबास मे मंदिर प्रांगण में पूरे वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ 31 बाल ब्राह्मणों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और लोजपा कार्यकर्ताओ ने मंदिर प्रांगण में हवन पूजन किया साथ ही हवन कर रहे लोगो ने भगवान गणेश की पूजन कर देश मे एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार आने की कामना की...


Conclusion:आपको बाताते चले कि पूरे देश की नजर कल होने वाले मतगणना पर और हर दल अपने ओर से भारी जीत का दावा कर रहा है और आज इसी कड़ी में पटना के विद्ध्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यायल प्रांगण में एनडीए की जीत को लेकर हवन पूजन कर भारी बहुमत की कामना की ....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.