ETV Bharat / state

जीत का जश्न: 101 किलो दूध से नहलाए गए PM मोदी, शंख बजा बाल ब्राह्मणों ने पढ़े मंत्र - latest news

41 बाल ब्राह्मणों ने पीएम मोदी पर दुग्धाभिषेक किया. शंख बजा पूरे वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का दुग्धाभिषेक करवाया.

nda-supporter-celebrating-victory-of-pm-modi-in-2019-lok-sabha-election
author img

By

Published : May 24, 2019, 1:58 PM IST

पटना: पूरे देश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से अपनी जीत दर्ज की है. इसको लेकर पार्टी समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं, राजधानी पटना के विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यायल में पीएम नरेंद्र मोदी का दुग्धाभिषेक किया गया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने 41 बाल ब्राह्मणों के साथ पीएम मोदी की मंगल जीत पर बधाई देते हुए 101 किलो दुग्धाभिषेक किया.

41 बाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ 101 किलो दुध से पीएम मोदी के पोस्टर पर दुग्धाभिषेक किया. इस दौरान एनडीए समर्थक काफी उत्साहित नजर आए. वहीं, इस कार्यक्रम में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. बाल ब्राह्मणों ने पीएम मोदी की जीत पर शंख बजा पूजा की शुरूआत की.

दुग्धाभिषेक करते 41 बाल ब्राह्मण

क्या बोले समर्थक
एनडीए समर्थकों ने बताया कि ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत है, देश के लोगों की जीत है. आज एक बार फिर से पूरे देश में हर हर मोदी-घर घर मोदी की लहर कायम हो गई है.

बिहार की 40 सीटो में से 39 पर NDA की जीत- ये रही लिस्ट

पटना: पूरे देश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से अपनी जीत दर्ज की है. इसको लेकर पार्टी समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं, राजधानी पटना के विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यायल में पीएम नरेंद्र मोदी का दुग्धाभिषेक किया गया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने 41 बाल ब्राह्मणों के साथ पीएम मोदी की मंगल जीत पर बधाई देते हुए 101 किलो दुग्धाभिषेक किया.

41 बाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ 101 किलो दुध से पीएम मोदी के पोस्टर पर दुग्धाभिषेक किया. इस दौरान एनडीए समर्थक काफी उत्साहित नजर आए. वहीं, इस कार्यक्रम में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. बाल ब्राह्मणों ने पीएम मोदी की जीत पर शंख बजा पूजा की शुरूआत की.

दुग्धाभिषेक करते 41 बाल ब्राह्मण

क्या बोले समर्थक
एनडीए समर्थकों ने बताया कि ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत है, देश के लोगों की जीत है. आज एक बार फिर से पूरे देश में हर हर मोदी-घर घर मोदी की लहर कायम हो गई है.

बिहार की 40 सीटो में से 39 पर NDA की जीत- ये रही लिस्ट

Intro:पूरे देश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से अपनी जीत दर्ज की है और इसकी खुशी पूरे देश मे देखने को मिल रही है और आज इसी कड़ी में पटना के विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यायल में 41 बाल ब्राह्मणों के साथ एनडीए समर्थको ने 101 किलो दूध के साथ दुग्धा अभिषेक किया और जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए...


Body:पूरे वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ 41 बाल ब्राह्मणों के साथ एनडीए समर्थको के साथ एनडीए समर्थक भी काफी उतसाहित नजर आए ,एनडीए समर्थको ने बताया कि ये जीत कार्यकर्ताओ की जीत है देश दुनिया के लोगो की जीत है और आज एक बार फिर से पूरे देश मे हर हर मोदी घर घर मोदी हो गया ।।


Conclusion:आपको बताते चले कि देश मे एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है और इसको लेकर पूरे देश मे उत्शाह है और इसी को लेकर पटना में भी समर्थको में खासा उत्शाह देखा जा रहा है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.