पटना: बिहार विधानसभा चुनाव अगले साल होना है लेकिन उससे पहले राज्य के 5 विधानसभा सीट और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस उपचुनाव में 4 विधानसभा सीट पर जदयू और 1 सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. वहीं, लोकसभा के 1 सीट पर लोजपा चुनाव लड़ रही है.
एनडीए ने जारी किया स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बिहार में होने वाले इस उपचुनाव में सीएम नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ऐसे में जदयू और बीजेपी ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, जदयू ने दावा किया है कि आसानी से सभी सीटें एनडीए जीत लेगा. बता दें कि इस उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, बीजेपी ने भी अपने बड़े नेताओं के साथ 35 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. साथ ही लोजपा ने भी अपने सभी बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है.
जदयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
सीएम नीतीश कुमार | वशिष्ठ नारायण सिंह | आरसीपी सिंह | प्रशांत किशोर | विजेंद्र यादव |
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह | श्याम रजक | संजय झा | रामसेवक सिंह | अशोक चौधरी |
श्रवण कुमार | दिनेश चंद्र यादव | रामनाथ ठाकुर | नरेंद्र नारायण यादव | महेश्वर हजारी |
गिरधारी यादव | दुलाल चंद्र गोस्वामी | कहकशां परवीन | संतोष कुशवाहा | अजय मंडल |
कविता सिंह | संतोष निराला | जय कुमार सिंह | शैलेश कुमार | रमेश ऋषि देव |
मदन सहनी | लक्ष्मेश्वर राय | श्याम बहादुर सिंह | जनार्दन मांझी | गोपाल मंडल |
रमेश कुशवाहा | अभय कुशवाहा | रणवीर नंदन | मनोज यादव | संजय सिंह |
मनजीत सिंह | जावेद इकबाल अंसारी | तनवीर अख्तर |
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी ने इस उपचुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों में भूपेंद्र यादव, संजय जयसवाल, नित्यानंद राय, नंदकिशोर यादव को शामिल किया है. साथ ही बीजेपी ने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह और सुशील मोदी सहित 35 नेताओं को जगह दी है.
उपचुनाव को लेकर एनडीए गंभीर
इस उपचुनाव को लेकर जदयू के मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि पार्टी उपचुनाव को गंभीरता से ले रही है. क्योंकि सभी सीटें जदयू की ही है. बीजेपी नेताओं ने इस उपचुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार पर जिस तरह से हमला किया है. उसके बावजूद बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि एनडीए मजबूत और एकजुट है. इसलिए किसी तरह का कोई कयास उपचुनाव में लगाने की जरूरत नहीं है. सभी सीटों पर जीत होगी.
सीएम संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की परीक्षा के सवाल पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि पहले भी इस तरह की अग्निपरीक्षा से नीतीश कुमार गुजर चुके हैं. जनता नीतीश कुमार के साथ है. इस उपचुनाव में एनडीए की ही जीत पक्की है. बतातें चलें कि बिहार में उपचुनाव 21 अक्टूबर को होना है. इसलिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.