पटना: नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर वामदलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. राजधानी पटना में इसका मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. एनडीए नेताओं ने बंद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है.
'विपक्ष में नहीं है एकजुटता'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ये विपक्ष कभी भी एकजुट नहीं हो सकते हैं. चाहे वो चुनाव का मौका हो या बिहार बंद का, इन लोगों के बीच एकजुटता नहीं है. उन्होंने कहा कि ये विपक्ष बस देश की जनता को बरगलाने की कोशिश करता है, लेकिन जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है.
जनता को गुमराह करने की कोशिश- बीजेपी
वहीं, बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां देश की जनता के साथ छलावा कर रही है. बिहार बंद के जरिए जनता को गुमराह किया जा रहा है, वोट बैंक की राजनीति कर ये सभी आम लोगों को केवल भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1955 में ही नागरिकता संशोधन विधेयक आ चुका था, लेकिन कांग्रेस की सरकार उसे लागू नहीं कर रही थी. अब नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक लायी है तो ये लोग देश की जनता को भड़का रहे हैं.