ETV Bharat / state

बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटी पार्टियां, मसौढ़ी में एनडीए की चुनावी बैठक - बिहार एमएलसी चुनाव

बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर मसौढ़ी में एनडीए की बैठक आयोजित (NDA meeting in Masaurhi) की गई. बैठक में जदयू, बीजेपी और हम के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. जहां आगामी चार अपैल को होने वाले मतदान को लेकर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर..

एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक
एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:54 PM IST

पटना (मसौढ़ी): बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है. सभी पार्टी के लोग जोरों से विभिन्न प्रखंडों में चुनावी बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एनडीए की बैठक मसौढ़ी में आयोजित हुई. जहां पर गांव-गांव में बिहार सरकार की उपलब्धियों को बताकर उन्हें जागरूक कर जनप्रतिनिधियों से वोट करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें-MLC Election in Motihari: शिवचंद्र राम का दावा- 'आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी बबलू देव की जीत तय'

एमएलसी चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक: मसौढ़ी में हुई बैठक में एनडीए के तमाम घटक दल के लोग शामिल हुए, जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह के नेतृत्व में चुनावी बैठक हुई. जिसमें बीजेपी, जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह ने किया. सभी प्रतिनिधियों को टास्क दिया गया कि गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाए.

बैठक में प्रचार-प्रसार की बनी रणनीति: बैठक में सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि सभी गांवों में जाकर वहां बताएं कि पंचायती राज व्यवस्था में गांव-गांव में गली नाली से लेकर हर तरह की सुख सुविधा को बहाल कर दिया गया है. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है, तमाम उपलब्धियों को गिना कर उनसे वोट की अपील करें. गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव हो रहा है. चार अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है.

बे दाग हैं एनडीए के उम्मीदवार: जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन के पास एमएलसी के लिए विधान परिषद में पर्याप्त संख्या में सदस्य नहीं बचे हैं, ऐसे में उनकी संख्या प्रयाप्त मात्रा में हो, जिसको लेकर वह चुनाव लड़ने के लिए दमखम लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद के सभी उम्मीदवार दागी हैं. उनके उम्मीदवारों पर कई तरह के मुकदमे चल रहे हैं. वहीं एनडीए के उम्मीदवार वाल्मीकि हैं, जो पाक साफ हैं. ऐसे में उनकी जीत सुनिश्चित है.

जदयू प्रवक्ता ने राजद पर बोला हमला: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के पास बताने के लिए कई उपलब्धियां हैं, लेकिन महागठबंधन सिर्फ अपने अस्तित्व बचाने में लगा हुआ है. मसौढ़ी में आयोजित इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, पालटन सिंह, लालमोहन सिंह, राकेश कुमार, कारू सिंह, रविंद्र सिंह, नीरज कुमार सिंह, रंजीत पटेल समेत विभिन्न घटक दल के कार्यकर्ता शामिल हुए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना (मसौढ़ी): बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है. सभी पार्टी के लोग जोरों से विभिन्न प्रखंडों में चुनावी बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एनडीए की बैठक मसौढ़ी में आयोजित हुई. जहां पर गांव-गांव में बिहार सरकार की उपलब्धियों को बताकर उन्हें जागरूक कर जनप्रतिनिधियों से वोट करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें-MLC Election in Motihari: शिवचंद्र राम का दावा- 'आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी बबलू देव की जीत तय'

एमएलसी चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक: मसौढ़ी में हुई बैठक में एनडीए के तमाम घटक दल के लोग शामिल हुए, जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह के नेतृत्व में चुनावी बैठक हुई. जिसमें बीजेपी, जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह ने किया. सभी प्रतिनिधियों को टास्क दिया गया कि गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाए.

बैठक में प्रचार-प्रसार की बनी रणनीति: बैठक में सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि सभी गांवों में जाकर वहां बताएं कि पंचायती राज व्यवस्था में गांव-गांव में गली नाली से लेकर हर तरह की सुख सुविधा को बहाल कर दिया गया है. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है, तमाम उपलब्धियों को गिना कर उनसे वोट की अपील करें. गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव हो रहा है. चार अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है.

बे दाग हैं एनडीए के उम्मीदवार: जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन के पास एमएलसी के लिए विधान परिषद में पर्याप्त संख्या में सदस्य नहीं बचे हैं, ऐसे में उनकी संख्या प्रयाप्त मात्रा में हो, जिसको लेकर वह चुनाव लड़ने के लिए दमखम लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद के सभी उम्मीदवार दागी हैं. उनके उम्मीदवारों पर कई तरह के मुकदमे चल रहे हैं. वहीं एनडीए के उम्मीदवार वाल्मीकि हैं, जो पाक साफ हैं. ऐसे में उनकी जीत सुनिश्चित है.

जदयू प्रवक्ता ने राजद पर बोला हमला: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के पास बताने के लिए कई उपलब्धियां हैं, लेकिन महागठबंधन सिर्फ अपने अस्तित्व बचाने में लगा हुआ है. मसौढ़ी में आयोजित इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, पालटन सिंह, लालमोहन सिंह, राकेश कुमार, कारू सिंह, रविंद्र सिंह, नीरज कुमार सिंह, रंजीत पटेल समेत विभिन्न घटक दल के कार्यकर्ता शामिल हुए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.