ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर के आरोपों पर बोले एनडीए नेता -"हम उन्हें नोटिस नहीं लेते" - Politics of Bihar

बिहार की राजनीति (Politics of Bihar) में प्रशांत किशोर की इंट्री से राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है. वे लगातार लालू शासन और एनडीए शासन को निशाने पर लेकर बयान दे रहे हैं. जिससे दोनों पार्टियों के नेताओं में तिलमिलाहट देखने को मिल रही है. जब प्रशांत किशोर ने बिहार के पिछड़ेपन पर सवाल उठाया तो एनडीए नेता आग बबूला हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
author img

By

Published : May 8, 2022, 7:15 PM IST

पटना: बिहार की राजनीति कब किस करवट लेगी, यह अंदाजा लगाना किसी चुनौती से कम नहीं. कभी नीतीश कुमार के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर अब उनसे दो-दो हाथ के लिए तैयार (Prashant Kishor in Bihar politics) हैं. प्रशांत किशोर के निशाने पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार का शासन काल है. जब उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन का सवाल उठाया तो एनडीए नेताओं ने कहा कि "हम उन्हें नोटिस नहीं लेते". यदि उन्हें विकास देखना है तो अपने पैतृक गांव जाकर देंखे.

यह भी पढ़ें: 'राजनीति में आने से पहले पीके को अपनी आइडियोलॉजी बतानी पड़ेगी, सिद्धांत विहीन होकर वो आगे नहीं बढ़ पाएंगे'

प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सक्रिय नहीं हुए है, बल्कि उनका अभी लैंडिंग हुआ है. उन्होंने अबतक ना तो लक्ष्य तय किया है और ना राजनीतिक दल के रूप में अपने आप को संगठित स्वरूप दिया है.यदि उन्हे विकास कार्य देखना है तो वह अपने पैतृक गांव में चले जाएं. फिर उनको समझ में आ जाएगा कि नीतिश कुमार के शासन में विकास के कौन-कौन से आयाम स्थापित हुए है. - नीरज कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

पीके पर एनडीए के नेता आक्रामक: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(Election Strategist Prashant Kishor) ने बिहार की राजनीति में सक्रिय होने के संकेत दिए हैं. वे फिलहाल जनता के बीच जा रहे है. लेकिन अपने बयानों के जरिए वह लगातार लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे है. प्रशांत किशोर ने कहा कि 30 साल के दौरान बिहार में विकास नहीं हुआ है. इन आरोपों को लेकर एनडीए नेता आक्रमक हो गए और उन्होंने अपने पैतृक गांव जाने की सलाह दे दी. पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर को अगर विकास देखना है तो वह अपने गांव का दौरा कर ले. गांव जाने के बाद में पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार ने विकास के कौन-कौन से आयाम स्थापित किए है.

विकास देखने के लिए आंख चाहिए: इधर, बीजेपी नेता नवल किशोर ने कहा कि विकास देखने के लिए आंख चाहिए. प्रशांत किशोर को हम नोटिस नहीं लेते उनके बयान और आरोपों का कोई मतलब नहीं है जिसे आंख नहीं होगा वही बिहार के विकास को नहीं देख सकेगा. वे देश को कोई भीष्म पितामह या फ्रीडम फाइटर नहीं है. उन्होंने कहा कि अंधे से हिमालय के बारे में पूछेंगे तो वह नहीं बता पाएगा. उनके कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बता दें कि बिहार की राजनीति में अपने सक्रिय होने के एलान प्रशांत किशोर ने मीडिया के सामने किया था. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है.

प्रशांत किशोर कोई भीष्म पितामह या फ्रीडम फाइटर नहीं है. इनके बात को नोटिस कौन ले रहा है. काम हुआ है या नहीं, यह अंधों को कैसे पता चलेगा. अंधा से पूछिएगा कि हिमालय कैसा है तो वह कैसे बता पाएगा कि हिमालय कैसा है. उनके बोलने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. -नवल किशोर यादव, बीजेपी नेता

पीके ने क्या लगाए थे आरोप: बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले इसी हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश सरकार और लालू यादव की तत्कालीन सरकार पर निशाना साध चुके हैं. दोनों की तारीफ करके उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब खिंचाई की. पीके ने कहा था कि बिहार में सरकारें बदलतीं रहीं हैं. इन तीस सालों में दो बड़े दलों (RJD, NDA) की सरकार रहीं हैं, दो अलग अलग विचाराधारा की आपने सरकार देखी है लेकिन जो परिवर्तन बिहार में होना चाहिए था वो नहीं हो पाया है. मेरी जैसी सोच है उस परिवर्तन के लिए काम करना चाहता हूं. इसके लिए एक नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है. बिहार और केंद्र में एक ही पार्टी और एक ही गठबंधन की सरकार है, इसके बावजूद नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार पिछड़ा राज्य है.

'बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है. बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है': प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

यह भी पढ़ें: नीतीश के साथ सियासी संबंधों के सवाल पर मुस्कुराए PK- 'सारे कयास गलत, साथ काम करना और सहमति दोनों अलग विषय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार की राजनीति कब किस करवट लेगी, यह अंदाजा लगाना किसी चुनौती से कम नहीं. कभी नीतीश कुमार के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर अब उनसे दो-दो हाथ के लिए तैयार (Prashant Kishor in Bihar politics) हैं. प्रशांत किशोर के निशाने पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार का शासन काल है. जब उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन का सवाल उठाया तो एनडीए नेताओं ने कहा कि "हम उन्हें नोटिस नहीं लेते". यदि उन्हें विकास देखना है तो अपने पैतृक गांव जाकर देंखे.

यह भी पढ़ें: 'राजनीति में आने से पहले पीके को अपनी आइडियोलॉजी बतानी पड़ेगी, सिद्धांत विहीन होकर वो आगे नहीं बढ़ पाएंगे'

प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सक्रिय नहीं हुए है, बल्कि उनका अभी लैंडिंग हुआ है. उन्होंने अबतक ना तो लक्ष्य तय किया है और ना राजनीतिक दल के रूप में अपने आप को संगठित स्वरूप दिया है.यदि उन्हे विकास कार्य देखना है तो वह अपने पैतृक गांव में चले जाएं. फिर उनको समझ में आ जाएगा कि नीतिश कुमार के शासन में विकास के कौन-कौन से आयाम स्थापित हुए है. - नीरज कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

पीके पर एनडीए के नेता आक्रामक: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(Election Strategist Prashant Kishor) ने बिहार की राजनीति में सक्रिय होने के संकेत दिए हैं. वे फिलहाल जनता के बीच जा रहे है. लेकिन अपने बयानों के जरिए वह लगातार लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे है. प्रशांत किशोर ने कहा कि 30 साल के दौरान बिहार में विकास नहीं हुआ है. इन आरोपों को लेकर एनडीए नेता आक्रमक हो गए और उन्होंने अपने पैतृक गांव जाने की सलाह दे दी. पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर को अगर विकास देखना है तो वह अपने गांव का दौरा कर ले. गांव जाने के बाद में पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार ने विकास के कौन-कौन से आयाम स्थापित किए है.

विकास देखने के लिए आंख चाहिए: इधर, बीजेपी नेता नवल किशोर ने कहा कि विकास देखने के लिए आंख चाहिए. प्रशांत किशोर को हम नोटिस नहीं लेते उनके बयान और आरोपों का कोई मतलब नहीं है जिसे आंख नहीं होगा वही बिहार के विकास को नहीं देख सकेगा. वे देश को कोई भीष्म पितामह या फ्रीडम फाइटर नहीं है. उन्होंने कहा कि अंधे से हिमालय के बारे में पूछेंगे तो वह नहीं बता पाएगा. उनके कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बता दें कि बिहार की राजनीति में अपने सक्रिय होने के एलान प्रशांत किशोर ने मीडिया के सामने किया था. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है.

प्रशांत किशोर कोई भीष्म पितामह या फ्रीडम फाइटर नहीं है. इनके बात को नोटिस कौन ले रहा है. काम हुआ है या नहीं, यह अंधों को कैसे पता चलेगा. अंधा से पूछिएगा कि हिमालय कैसा है तो वह कैसे बता पाएगा कि हिमालय कैसा है. उनके बोलने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. -नवल किशोर यादव, बीजेपी नेता

पीके ने क्या लगाए थे आरोप: बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले इसी हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश सरकार और लालू यादव की तत्कालीन सरकार पर निशाना साध चुके हैं. दोनों की तारीफ करके उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब खिंचाई की. पीके ने कहा था कि बिहार में सरकारें बदलतीं रहीं हैं. इन तीस सालों में दो बड़े दलों (RJD, NDA) की सरकार रहीं हैं, दो अलग अलग विचाराधारा की आपने सरकार देखी है लेकिन जो परिवर्तन बिहार में होना चाहिए था वो नहीं हो पाया है. मेरी जैसी सोच है उस परिवर्तन के लिए काम करना चाहता हूं. इसके लिए एक नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है. बिहार और केंद्र में एक ही पार्टी और एक ही गठबंधन की सरकार है, इसके बावजूद नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार पिछड़ा राज्य है.

'बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है. बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है': प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

यह भी पढ़ें: नीतीश के साथ सियासी संबंधों के सवाल पर मुस्कुराए PK- 'सारे कयास गलत, साथ काम करना और सहमति दोनों अलग विषय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.