नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को दिल्ली में डिनर पर बुलाया. इसमें जदयू से नीतीश कुमार, एलजेपी से रामविलास पासवान, चिराग पासवान, अकाली दल से हरसिमरत बदल, एआईडीएमके से पनीरसेल्वम, आरपीआई से रामदास अठावले, शिवसेना से उद्धव ठाकरे सहित एनडीए में शामिल लगभग सभी दल के नेता शामिल हुए.
सूत्रों के अनुसार डिनर पर वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा के साथ गठबंधन की रणनीति पर भी चर्चा हुई. इसके साथ में कुछ प्रस्ताव भी पास हुए. माना जा रहा है कि इस डिनर का उद्देश्य 23 मई को लोकसभा चुनाव के आनेवाले नतीजों के बाद की स्थिति पर विचार विमर्श करना था.
डिनर के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 36 दल आज आये थे, 3 सहयोगी दल नहीं आ पाए. लेकिन उन्होंने लिखित में समर्थन दिया है. साथ ही राजनाथ सिंह ने कुछ अन्य अहम बातें भी बताई. केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने भी डिनर के बाद मीडिया से बातचीत की. बैठक में PM मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह भी थे. NDA नेताओं ने PM मोदी को सम्मान दिया.