पटना: बिहार में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच इन दिनों दल बदलने का खेल भी बदस्तूर जारी है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेता राजद में सेंध लगाने की फिराक में हैं. वहीं प्रदेश में लागू लॉकडाउन की वजह से एनडीए के मंसूबों पर पानी फिरने की खबर आ रही है. हालांकि, एनडीए द्वारा लगातार लॉकडाउन के बाद राजद में बड़ी टूट का दावा किया जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में स्पष्ट रूप से टूट की संभावना दिखाई दे रही है. इस दौरान कुछ नेताओं ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी और आरजेडी का दामन छोड़कर जेडीयू में शामिल भी हुए. साथ ही राजद के आधा दर्जन विधान पार्षद जदयू में शामिल भी हुए. हालांकि एनडीए नेताओं ने लगभग तीन दर्जन राजद नेताओं के जेडीयू में शामिल होने की बातें कही जा रही थी.
कुनबा संभालने निकले तेजस्वी
बिहार के हालिया परिस्थिति को देखते हुए और अपना कुनबा संभालने के उद्देश्य से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश दौरे पर निकल पड़े हैं. तेजस्वी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी के दौरे से राजद विधायकों में आत्मविश्वास बढ़ा है. जिसके बाद आरजेडी नेता पार्टी में आत्मविश्वास के साथ टूट की संभावना से इंकार कर रहे हैं.
'लॉकडाउन खत्म होते ही राजद में मचेगी भगदड़'
भाजपा विधायक सह पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अभी हम लोग कोरोना से निपटने में लगे हैं. इसके बाद राजद में अंदरूनी टूट स्वत: उजागर होगी. उन्होंने कहा कि जिनको विधायक बनना होगा उन्हें एनडीए का रुख करना ही पड़ेगा. राजद के वरिष्ठ नेता ललित यादव ने राजद में टूट के सवाल पर कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. सत्ताधारी नेता काम करते नहीं है. लिहाजा वह विपक्षी दलों के बारे में अफवाह फैलाते रहते हैं.
'लालू के विचारों पर चलते हैं RJD नेता'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि सत्ताधारी नेताओं ने तो मेरे बारे में भी अफवाह उड़ाया है कि मैं दल-बदल करने वाला हूं. जबकि मेरे जैसा आदमी दल बदलने की सोच भी नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं आरजेडी का हर नेता लालू यादव के विचारों और तेजस्वी यादव पर भरोसा करता है. इसलिए राजद में टूट की कोई संभावना नहीं है. वहीं जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि टूट को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह अंदर की बात है. हालांकि मैं इतना जरूर जानता हूं कि बिहार की जनता हमारे साथ है.