पटनाः बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए जदयू के महेश्वर हजारी ने नामांकन कर दिया है. उनके नामांकन के समय मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. महेश्वर हजारी के नामांकन की जानकारी डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिया. इसके साथ ही विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए सियायत शुरू हो गई है. आरजेडी के भूदेव चौधरी ने विपक्ष की तरफ से इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
मौजूद रहे विपक्ष के वरिष्ठ नेता
आरजेडी ने कहा कि विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद मिलना चाहिए. यह शुरू से परंपरा रही है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार सभी परंपरा को तोड़ रहे हैं. विपक्ष की ओर से आरजेडी के भूदेव चौधरी के नामांकन के बाद अब चुनाव तय माना जा रहा है. महागठबंधन की तरफ से भूदेव चौधरी के नामांकन के समय विपक्ष के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
"एनडीए की ओर से महेश्वर हजारी ने नॉमिनेशन फाइल किया है. मेरा आग्रह रहेगा की सदन सर्वसम्मती से इसपर मुहर लगाए. हम विपक्ष से अपेक्षा कर रहे हैं कि इस तरह के पदों पर उनका सहयोग रहे इससे अच्छा संदेश मिलेगा."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
ये भी पढ़ेः LIVE UPDATE: RJD का विधानसभा घेराव, पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प
बीजेपी को मिली थी विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू को बीजेपी से कम सीट मिली थी. इस वजह से विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी कोटे में गई थी. ऐसे में विधानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी इस बार जदयू के पास आई है. बता दें कि पिछली बार विधानसभा अध्यक्ष जदयू के विजय चौधरी बने थे और उपाध्यक्ष बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह बनाये गए थे.