पटना/चंदौलीः शहाबगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कर्मनाशा नदी पुल स्थित हनुमान मंदिर के पास से रविवार की रात धर्मवीर उर्फ घासी पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक समेत एक तमंचा, दो कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. पुलिस की मानें तो अभियुक्त पूर्व में बिहार के नक्सली घटनाओं में भी शामिल रहा है.
पुलिस पर की फायरिंग
सीओ चकिया प्रीति तिवारी ने बताया कि शहाबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय अपने सहयोगियों के साथ कर्मनाशा पुल के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली की बिहार का एक नक्सली बिना नंबर की मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की. यहां पर पुलिस को देख नक्सली भागने की कोशिश की. जिस पर पुलिस ने खुद को बचाते हुए उसका पीछा कर लिया. इस दौरान नक्सली ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. बाद में पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से पुलिस को बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, तमंचा, दो कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ.
नक्सल गतिविधियों में जा चुका है जेल
सीओ चकिया प्रीति तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान धर्मवीर उर्फ घासी पासवान (35) निवासी ग्राम नीबी थाना चांद जिला भभुआ बिहार के रूप में हुई है. बिहार पुलिस के अनुसार वह नक्सली गतिविधि में जेल जा चुका है. आरोपी के ऊपर बिहार के चांद, मोहनियां व चैनपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. जिनमें वह फरार चल रहा था.
पुलिस को नहीं पता किस संगठन से जुड़ा है अभियुक्त
हालांकि धर्मवीर नामक यह अभियुक्त बिहार में किस नक्सली संगठन से जुड़ा है, और किस नक्सली घटना में शामिल रहा. जिले की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.