नवादा: प्रदेश में सरकारी शिक्षा का हाल किसी से छिपी नहीं है. जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रॉजेक्ट साधु लाल साह आर्य कन्या इंटर स्कूल के बच्चे जर्जर भवन में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं. यह स्कूल किसी खंडहर से कम नहीं है. स्कूल के स्टूडेंट भी सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.
सारी समस्याओं को शिक्षित समाज चुटकियों में हल कर सकता है. अब लोग भी जागरूक हो चुके हैं. बेटों से साथ बेटियों को भई स्कूल भेज रहे हैं, लेकिन लचर व्यवस्था के आगे बच्चे भी लाचार हैं. कहीं शिक्षक, तो कहीं संसाधन की की कमी. अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रॉजेक्ट साधु लाल साह आर्य कन्या इंटर स्कूल का हाल भी कुछ ऐसा ही है. जगह-जगह बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के पोस्टर बैनर तो मिल जायेंगें, लेकिन यहां बेटियों के इस स्कूल की तरफ कोई नजर नहीं डालता.
हादसे का इंतजार कर रहा विद्यालय
आलम यह है कि स्कूल का जर्जर भवन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. हल्की बारिश में छत टपकने लगते हैं. बच्चे कक्षा की जगह बाहर बैठ कर पढ़ाई करते हैं. वही अर्ध निर्मित भवन में भेड़ के बाल उतारे जा रहे हैं.
क्या कहती हैं स्कूल की छात्राएं
दसवीं कक्षा की प्रिया कुमारी ने बताया कि कभी-कभी स्कूल के बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते हैं. नया भवन अभी तक बन कर तैयार नहीं हो पाया है. उसमें भेड़-बकरियों के बाल उतारे जा रहे हैं. सरकार और प्रशासन से सवाले करते हुए कहा कि, "क्या वो स्कूल भेड़-बकरियों के लिए बना है." वही नौंवी कक्षा की निशु कुमारी ने बताया, स्कूल देख कर डर लगता है. स्कूल का छत कभी भी गिर सकता है. अधिक गर्मी में बाहर बैठते हैं. यहां कंप्यूटर, लैब और लाइब्रेरी कुछ भी नहीं है. पहले जो भवन बन रहा था, वो भी बंद हो चुका है. 3 कमरे में 1200 छात्राएं की पढ़ाई. इस विद्यालय में लगभग बारह सौ छात्राएं पढ़ती हैं. इनके बैठने के लिए महज 3 कमरे की व्यवस्था. जगह की कमी की वजह से उपस्थिति भी कम रहती है.
हर जगह गए पर नहीं बदली स्कूल की किस्मत
प्रभारी प्रिंसिपल विनोद कुमार बिंदु ने बताया कि भवन अर्धनिर्मित है. खंडहर में ही अपना विद्यालय चला रहा रहे हैं. यह भवन कभी भी धराशायी हो सकती है. अर्धनिर्मित भवन है अधूरा पड़ा है. जिला प्रशासन से लेकर सांसद तक प्रतिवेदन दिया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जमीनी हकीकत से अनजान पदाधिकारी
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने यहां न्यू ज्वाइनिंग की बात कह कर इसके बारे में जानकारी से इनकार किया. हालांकि ईटीवी भारत के जरिए हकीकत जान यथासंभव कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया. गौरतलब है कि ठेकेदार बिल्डिंग बना कर बिना फिनिशिंग किए चार साल पहले ही फरार हो गया. जिसके बाद लोग यहां भेड़ के बाल उखाड़ते हैं. करोड़ों की लागत से बना भवन अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है. लेकिन शिक्षा विभाग बेपरवाह है.