पटना: राजधानी के चौक थाना अंतर्गत हाजीगंज इलाके में 5 अक्टूबर को वार्ड पार्षद के भाई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इससे नाराज राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बताया कि सुशासन बाबू की राज में अपराधियों का बोल बाला है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद है वारदात
पुलिस भी अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है. विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी पटना में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है. हाजीगंज इलाके में दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के भाई की हत्याकांड में संलिप्त अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर अपराधियों द्वारा किये गए घटना की करतूत कैद है.
5 अक्टूबर को हुई थी हत्या
उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. जहां राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सदस्यों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटो में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी. पटनासिटी में पिछले 5 अक्टूबर को हुए वार्ड पार्षद के भाई की हत्या से नाराज राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सदस्यों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और कहा कि 24 घण्टों में अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा.