पटना: 7 नवंबर से 10 नवंबर तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में 38 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने 11 पदक प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया है. खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक, चार रजत और एक कांस्य पदक सहित 11 पदक प्राप्त कर इतिहास रचा है. पटना के पाटलिपुत्र खेल मैदान मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
खेल किट देकर दिया गया सम्मान: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए पाटलिपुत्र खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण के हाथों खिलाड़ी और कोचों को खेल किट देकर सम्मानित किया गया और उत्साह बढ़ाया गया.
चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी: 38 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पीयूष राज ने डेकाथलॉन में, निशी कुमारी ने भाला फेंक में, वीरेंद्र यादव ने भाला फेंक में, रोहित राज ने ट्राइथलॉन में, दुर्गा सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में, किशु सिंह ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक लाया. वहीं मोहम्मद कादिर ने हैमर थ्रो में, सन्नी राज ने ट्रिपल जंप में, रोहित राज ने हाई जंप में, दीपक कुमार यादव, करण कुमार सिंह, रजत राज ने 4×100 रिले रेस अंडर 20 में रजत पदक लाया. जबकि अभय पांडे ने अंडर 16 हेक्साथलोंन में कांस्य पदक लाया है.
प्रशिक्षकों को भी दिया गया खेल किट: सभी खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से खेलकिट देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सम्मानित होने वालों में प्रशिक्षक आशुतोष कुमार सिंह, कृष्णा कुणाल, हरेन्द्र कुमार, प्रेम कुंज शामिल थे. सभी की मेहनत की वजह से खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया.
स्वर्ण पदक विजेता ने क्या कहा?: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जमुई के 16 वर्षीय खिलाड़ी वीरेंद्र यादव ने बताया की घर परिवार से शुरूआती दौर में सपोर्ट और सहयोग नहीं मिला, लेकिन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार के खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा कर रहा है. इसी का परिणाम है कि वह भी यहां तक पहुंचे हैं. कहा कि 2028 ओलंपिक में बिहार और देश के लिए मेडल लाकर देश का नाम ऊंचा करने का सपना है.
"भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीते है. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैंने चुनौतियों का सामना किया, जिसका परिणाम है कि पिछला रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रचा है. पिछला रिकॉर्ड 62.75 मीटर था जिसको पार करते हुए 69. 54 मी फेक कर इतिहास रचा है."- वीरेंद्र यादव, विजेता खिलाड़ी
"मेरे पिताजी नहीं हैं, लेकिन घर-परिवार का खेल में इतना सपोर्ट मिल रहा है कि मैंने पहली बार 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने घर परिवार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए मैं अपने सभी परिवार और गुरुजनों का धन्यवाद देता हूं."- किशु सिंह, विजेता खिलाड़ी
'खिलाड़ियों ने बिहार को गौरवान्वित किया': खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पदक जीत कर बिहार के खिलाड़ियों ने बिहार को गौरवान्वित किया है. अभी तो बिहार में मेडिल आना शुरू हुआ है, पूरी उम्मीद है कि ओलंपिक में भी बिहार के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त करेंगे.
"बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण मिलकर काम कर रही है, जिसका परिणाम है कि बिहार में मेडल की झड़ी लगी हुई है और आगे भी बिहार के खिलाड़ी मेडल प्राप्त करते रहेंगे."- जितेंद्र कुमार राय, मंत्री, बिहार सरकार
"तमिलनाडु में आयोजित 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में बिहार के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. 6 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीत कर बिहार के होनहार खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रोशन किया है. बिहार में खेल आंदोलन तेजी से नई ऊंचाइयों को छू रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सामने है."- रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण