पटना: बिहार को विश्व की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में इसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी, जबकि समापण 12 फरवरी को होगी. इसके तहत यहां राष्ट्रीय स्तर के अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा. इस खेल के आयोजन के लिए हमने बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक और आयोजन समिति के अध्यक्ष रविंद्रन शंकरण से बातचीत की.
ये भी पढ़ें- सांसद की बॉल पर खेल मंत्री के चौके-छक्के, अनुराग ठाकुर बोले- पहलवान विवाद में मैरीकॉम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित
पटना में खेल प्रतियोगिता: रविंद्रन शंकरण ने कहा कि इस खेल का आयोजन पटना में किया जा रहा है, यह हमलोगों के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि बिहार को दुनिया की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज की मेजबानी मिली है. पूरे देश के लगभग 600 जिलों से 8 हजार के आसपास बच्चे आ रहे हैं. कई एथलेटिक्स के खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. बताया कि राज्य के कुल 38 जिलों के अलावे दो पुलिस जिले की टीम भी हिस्सा लेगी. उनके अनुसार बिहार से कुल 513 एथलेटिक्स खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
देशभर के खिलाड़ी लेंगे भाग: देश भर के करीब 8 हजार खिलाड़ियों के बीच से 250 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग दिलाई जा सके. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 14 कोचों की निगरानी में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. यहां से चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग देकर ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह के आयोजन से नीरज चोपड़ा निकले, हिमा दास, कृष्ण पूनिया, समेत तमाम लोग निकले हैं. जो आज के समय में सारे लोग बेहतर ओलंपियन हैं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी काफी सहयोग मिला है. साथ ही उन्होंने इसके आयोजन के लिए कुल आठ करोड़ रुपए सेंक्शन भी कर दिए हैं.
कई एथेलेटिक्स ने की शिरकत: बालक और बालिका वर्ग के दो वर्ग में अंडर 14 और अंडर 16 के खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे. बिहार की ओर से 312 बालक और 201 बालिका खिलाड़ी यहां मौजूद रहेंगी. टीम के ऑफिशियल व अन्य स्टॉफ भी यहीं पर मौजूद रहेंगे. भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और एथलीट पीटी ऊषा, अंजू बॉबी जॉर्ज और हिमा दास जैसे अंतराष्ट्रीय एथलीट समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी. महानिदेशक रविंद्रण ने बताया कि नीरज चोपड़ा भी इसमें शिरकत करते. लेकिन इन दिनों वे अभी विदेश दौरे पर हैं. हालांकि वे 9 फरवरी को उद्घाटन के समय ऑनलाइन जुड़ेंगे और अपनी बातों से खिलाड़ियों का मनोबल बढाएंगे.
250 बच्चों को किया जाएगा सेलेक्ट: रविंद्नण के अनुसार बिहार में पहली बार आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए पूरी सरकार के सभी विभाग जल्द से जल्द काम करने में जुटे हैं. बिहार समेत सभी राज्यों के जिलों से ट्रायल के बाद ही इसमें खिलाड़ी आते हैं. इस प्रतियोगिता से चुने गए खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा. जो भी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे उनके लिए 40 हजार स्क्वायर फीट में हैंगर की व्यवस्था की गई. इन सभी लोगों का यहां खाना बनेगा और उनके लिए खाने का व्यवस्था की जाएगी.
खिलाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था: मालसलामी में पुरुष खिलाड़ियों को रखा जाएगा और बच्चियों को पाटलिपुत्र खेल परिसर भवन में ठहरने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहां कि 250 बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना जाएगा. जिसमें बिहार से 10- 20 बच्चे जरूर कामयाब होंगे. उन्होंने बताया कि 8 फरवरी तक जितने भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं वे यहां पहुंच जाएंगे. 9 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स का उद्घाटन किया जाएगा.
'बिहार को दुनिया की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज की मेजबानी मिली है. पूरे देश के लगभग 600 जिलों से 8 हजार के आसपास बच्चे आ रहे हैं. कई एथलेटिक्स के खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे'- रविंद्र शंकरण ,खेल डीजी