पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. राज्यभर में मतगणना के लिए बनाए गए 55 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना के दौरान एनडीए के पक्ष में रुझान आने पर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है. हालांकि बड़ी संख्या में उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता जेडीयू कार्यालय पहुंच गए. यहां कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के नाम के जयकारे लगाए.
![narendra modi name slogans in JDU office affter trends in favor of NDA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-05-jdu-office-mein-namo-7201750_10112020140146_1011f_01109_122.jpg)
जेडीयू कार्यालय में खुशी मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी भाई-भाई है. इस बार के चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
राजनीतिक दलों की ओर जारी है प्रतिक्रिया का दौर
हालांकि बिहार चुनाव परिणामों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता के भविष्य का आज फैसला होगा. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. हमें विश्वास है कि जनता ने नीतीश कुमार के विकास पर मुहर लगाया है. फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.