ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: नीतीश को चुनौती देंगे उनके ही कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर यादव - patna latest news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झारखंड चुनाव प्रचार में कूदने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. चुनाव प्रचार में नीतीश के सामने नंदकिशोर यादव की मौजूदगी ने इसे सियासी चर्चा का विषय बना दिया है.

नंदकिशोर और नीतीश
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 8:52 PM IST

पटना: झारखंड में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार एनडीए में चल रहे खींचतान के कारण झारखंड चुनाव भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के लिए कमान संभालेंगे. वहीं, बीजेपी के लिए नीतीश के मंत्री नंदकिशोर यादव मोर्चा खोलेंगे.

दरअसल, बीजेपी ने नंदकिशोर यादव को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सहप्रभारी बनाया है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव का नजारा दिलचस्प होगा. नंदकिशोर यादव का कहना है कि हम लोग सरकार बनाने के लिए वहां चुनाव लड़ रहे हैं. जेडीयू तो पहले भी हमारे खिलाफ कई जगह चुनाव लड़ा चुका है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

7 सितंबर से शुरू होगा चुनाव प्रचार
बता दें कि नीतीश कुमार 7 सितंबर से झारखंड चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. चुनाव अभियान में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उतरेंगे. जिसमें पीके भी शामिल होंगे. हालांकि, झारखंड चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. लेकिन, विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है.

'सरकार बनाने के लिए लड़ रही बीजेपी'
बहरहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झारखंड चुनाव प्रचार में कूदने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. चुनाव प्रचार में नीतीश के सामने नंदकिशोर यादव की मौजूदगी ने सियासी चर्चा तेज है. नंदकिशोर यादव साफ कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए ही चुनाव लड़ रही है. जेडीयू पहले भी हमारे खिलाफ कई राज्यों में चुनाव लड़ चुकी है. जेडीयू स्वतंत्र पार्टी है वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकती है.

झारखंड में जेडीयू और बीजेपी अलग-अलग
बता दें कि झारखंड चुनाव के लिए जेडीयू ने समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को प्रभारी बनाया है. रामसेवक सिंह का कहना है कि 7 सितंबर को नीतीश कुमार एक जनसभा से रांची में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी नीतीश कुमार के किए गए कार्यों के बलबूते झारखंड में लोगों के बीच जाएगी. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है झारखंड में बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन नहीं है. इसलिए यह कहना कि मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री एक-दूसरे के सामने हैं, यह अप्रत्याशित घटना नहीं है.

patna
जेडीयू नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री आमने-सामने
फिलहाल, जेडीयू का झारखंड में एक भी विधायक नहीं है. ऐसे में पार्टी के लिए संगठन को मजबूत करना एक बड़ी चुनौती है. जेएमएम की शिकायत पर जदयू का चुनाव चिन्ह भी फ्रीज हो चुका है. ऐसे में नए चुनाव चिन्ह के साथ नीतीश कुमार का चेहरा झारखंड में क्या दम दिखाएगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन, फिलहाल नीतीश कुमार और नंदकिशोर यादव का आमने-सामने होना का दिलचस्प हो गया है.

पटना: झारखंड में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार एनडीए में चल रहे खींचतान के कारण झारखंड चुनाव भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के लिए कमान संभालेंगे. वहीं, बीजेपी के लिए नीतीश के मंत्री नंदकिशोर यादव मोर्चा खोलेंगे.

दरअसल, बीजेपी ने नंदकिशोर यादव को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सहप्रभारी बनाया है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव का नजारा दिलचस्प होगा. नंदकिशोर यादव का कहना है कि हम लोग सरकार बनाने के लिए वहां चुनाव लड़ रहे हैं. जेडीयू तो पहले भी हमारे खिलाफ कई जगह चुनाव लड़ा चुका है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

7 सितंबर से शुरू होगा चुनाव प्रचार
बता दें कि नीतीश कुमार 7 सितंबर से झारखंड चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. चुनाव अभियान में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उतरेंगे. जिसमें पीके भी शामिल होंगे. हालांकि, झारखंड चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. लेकिन, विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है.

'सरकार बनाने के लिए लड़ रही बीजेपी'
बहरहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झारखंड चुनाव प्रचार में कूदने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. चुनाव प्रचार में नीतीश के सामने नंदकिशोर यादव की मौजूदगी ने सियासी चर्चा तेज है. नंदकिशोर यादव साफ कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए ही चुनाव लड़ रही है. जेडीयू पहले भी हमारे खिलाफ कई राज्यों में चुनाव लड़ चुकी है. जेडीयू स्वतंत्र पार्टी है वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकती है.

झारखंड में जेडीयू और बीजेपी अलग-अलग
बता दें कि झारखंड चुनाव के लिए जेडीयू ने समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को प्रभारी बनाया है. रामसेवक सिंह का कहना है कि 7 सितंबर को नीतीश कुमार एक जनसभा से रांची में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी नीतीश कुमार के किए गए कार्यों के बलबूते झारखंड में लोगों के बीच जाएगी. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है झारखंड में बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन नहीं है. इसलिए यह कहना कि मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री एक-दूसरे के सामने हैं, यह अप्रत्याशित घटना नहीं है.

patna
जेडीयू नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री आमने-सामने
फिलहाल, जेडीयू का झारखंड में एक भी विधायक नहीं है. ऐसे में पार्टी के लिए संगठन को मजबूत करना एक बड़ी चुनौती है. जेएमएम की शिकायत पर जदयू का चुनाव चिन्ह भी फ्रीज हो चुका है. ऐसे में नए चुनाव चिन्ह के साथ नीतीश कुमार का चेहरा झारखंड में क्या दम दिखाएगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन, फिलहाल नीतीश कुमार और नंदकिशोर यादव का आमने-सामने होना का दिलचस्प हो गया है.

Intro:पटना-- झारखंड विधानसभा चुनाव इसी साल होना है झारखंड चुनाव बिहार के कारण दिलचस्प बनता जा रहा है एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के लिए कमान संभालेंगे वहीं बीजेपी के लिए नीतीश के मंत्री नंदकिशोर यादव मोर्चा लेंगे। बीजेपी ने नंदकिशोर यादव को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सब प्रभारी बनाया है। ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव का दिलचस्प नजारा होगा । नंदकिशोर यादव का कहना है कि हम लोग सरकार बनाने के लिए वहां चुनाव लड़ रहे हैं जदयू तो पहले भी हमारे खिलाफ कई जगह चुनाव लड़ा है। नीतीश 7 सितंबर से झारखंड चुनाव प्रचार की शुरुआत कर देंगे और चुनाव अभियान में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को उतारेंगे जिसमें पीके भी होंगे।
पेश है खास रिपोर्ट---



Body:झारखंड चुनाव की तिथि ऐसे तो अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन विधानसभा चुनाव का अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झारखंड चुनाव प्रचार में कूदने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है और चुनाव प्रचार में नीतीश के सामने नंदकिशोर यादव की मौजूदगी सियासी चर्चा में जरूर ला दिया है जहां एक तरफ नीतीश अपनी पार्टी जदयू के लिए प्रचार अभियान की मजबूती देंगे तो वहीं नंदकिशोर यादव अपने मुख्यमंत्री (नीतीश) को ही चुनौती देते नजर आएंगे झारखंड में फिलहाल बीजेपी की ही सरकार है और नंदकिशोर यादव भी कह रहे हैं कि हम लोग सरकार बनाने के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं जदयू पहले भी हमारे खिलाफ कई राज्यों में चुनाव लड़ चुका है स्वतंत्र पार्टी है कहीं भी चुनाव जदयू लड़ सकती है।
बाईट--नंद किशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री एवं झारखंड चुनाव सह प्रभारी बीजेपी
झारखंड चुनाव के लिए जदयू ने समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को प्रभारी बनाया है रामसेवक सिंह का कहना है कि 7 सितम्बर को नीतीश कुमार एक जनसभा से रांची में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और हम लोग नीतीश कुमार के किए गए कार्यों के बलबूते झारखंड में लोगों के बीच जाएंगे।
वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है झारखंड में बीजेपी के साथ हम लोगों का गठबंधन नहीं है इसलिए यह कहना कि मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री एक दूसरे के सामने हैं यह अप्रत्याशित घटना नहीं है दोनों अलग-अलग पार्टी के नेता हैं और अपनी अपनी पार्टी के लिए वहां प्रचार अभियान करेंगे।
बाइट्स-- रामसेवक सिंह समाज कल्याण मंत्री झारखंड प्रभारी
राजीव रंजन प्रवक्ता जेडीयू



Conclusion: जदयू का झारखंड में एक भी विधायक नहीं है कभी जरूर विधायक भी था और सरकार में मंत्री भी फिलहाल पार्टी के लिए संगठन को मजबूत करना एक बड़ी चुनौती है और जेएमएम की शिकायत पर जदयू का चुनाव चिन्ह भी फ्रीज हो चुका है ऐसे में नए चुनाव चिन्ह के साथ नीतीश कुमार के चेहरे के बलबूते जदयू झारखंड में कितना दम दिखा पाएगा यह तो देखने वाली बात होगी। लेकिन फिलहाल नीतीश कुमार और नंदकिशोर यादव के आमने-सामने होने से सियासी हलकों में चर्चा जरूर शुरू है कि कैबिनेट मंत्री अपने मुख्यमंत्री को ही चुनौती दे रहे हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.