पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी नेता जोर-शोर से चुनाव में उतर गए हैं. साथ ही वर्चुअल रैली के जरिए नेता कार्यकर्ता और आम जनता से लगातार संवाद करने में जुट हुए हैं. इसी क्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सोमवार को वर्चुअल रैली के जरिए चिरैया विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाया
विधानसभा चुनाव को लेकर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने अपने सरकारी आवास से वर्चुअल रैली के जरिए चिरैया विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नंदकिशोर यादव ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने मिलकर 25 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को सफलता पूर्वक बिहार लाया है.
विपक्ष ने प्रवासी मजदूरों के नाम पर दिखावा किया
नंदकिशोर यादव ने आगे कहा कि कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से मजदूरों को वापस लाने के लिए विपक्षी दलों के नेता बराबर बस देने की बात कह रहे थे, लेकिन उन लोगों ने मौके पर मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं किया. नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार ने मजदूरों को वापस लाकर उनको रोजगार देने की पहल की. साथ ही गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना की शुरूआत भी की.