पटना: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को झारखंड का चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है. चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि उन्हें आसान काम मिला है. बीजेपी सरकार ने केंद्र और राज्य में बेहतर काम किया है. विकास कार्यों के बदौलत चुनाव में जनता समर्थन करेगी.
मीडिया से बातचीत में नंदकिशोर ने कहा कि झारखंड में बीजेपी ने बेहतर काम किया है. झारखंड सरकार को केन्द्र की तरफ से हर संभव मदद मिली है. इस बार भी बीजेपी को बेहतर काम के लिए जनता समर्थन करेगी. झारखंड में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. झारखंड चुनाव प्रभारी का चैलेंज मिलने पर कहा कि पहले भी वहां काम कर चुके हैं. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. उनके पास झारखंड का अनुभव है. चुनाव में सभी बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे. इस बार झारखंड चुनाव जीतना बीजेपी के लिए आसान होगा.
बीजेपी के खिलाफ मैदान में नीतीश
वहीं, सहयोगी पार्टी जदयू ने अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार 25 अगस्त को चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. ऐसे में चुनाव दिलचस्प होगा. क्योंकि बिहार में जेडीयू और बीजेपी एक साथ सरकार चला रही है. वहीं झारखंड में दोनों सहयोगी दल चुनावी मैदान में आमने-सामने होगी.