ETV Bharat / state

मंत्री नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- 9वीं फेल से विकासित बिहार की कल्पना बेईमानी

चुनाव जनसंपर्क अभियान के तहत मंत्री नंदकिशोर यादव अपने विधानसभा क्षेत्र के दीपनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजग के विजन को जनता के सामने रखते हुए, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

मंत्री नंदकिशोर यादव
मंत्री नंदकिशोर यादव
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:30 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. महागठबंधन और राजग गठबंधन के प्रत्याशी और संभावित उम्मीदवार अपने-अपने इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में पटना साहिब विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदावर नंदकिशोर यादव ने दीप नगर इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राजग का विजन जनता के पेश करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला भी बोला.

'महागठबंधन का होगा विनाश'
नंदकिशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी पूराने घटक दल एक-एक कर तेजस्वी से नाता तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नौंवी फेल तेजस्वी ने खुद को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में विकसीत बिहार की परिकल्पना करना बेईमानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जानता विकास चाहती है. जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में भी महागठंंधन का विनाश करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कई साल के कर रहा जनता की सेवा'
जनसंपर्क अभियान के दौरान नंद किशोर यादव ने दीप नगर इलाके में जनता को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बीते कई साल से पटना साहिब की जनता का सेवा करता आ रहा हूं. भाजपा नेता ने आगे कहा कि राजग का विजन केवल विकास है. इसलिए जनता इस बार भी विकास के नाम पर ही वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह और अंधेरे में रखने वाले लोगों को पटना साहिब की जनता एकबार फिर से सबक सिखाने का काम करेगी और लगातार 7 बार इलाके का सेवा करने का मौका देगी.

पहले चरण के लिए 71 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए इस बार 7.79 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे और तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

पटना: बिहार विधानसभा महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. महागठबंधन और राजग गठबंधन के प्रत्याशी और संभावित उम्मीदवार अपने-अपने इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में पटना साहिब विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदावर नंदकिशोर यादव ने दीप नगर इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राजग का विजन जनता के पेश करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला भी बोला.

'महागठबंधन का होगा विनाश'
नंदकिशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी पूराने घटक दल एक-एक कर तेजस्वी से नाता तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नौंवी फेल तेजस्वी ने खुद को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में विकसीत बिहार की परिकल्पना करना बेईमानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जानता विकास चाहती है. जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में भी महागठंंधन का विनाश करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कई साल के कर रहा जनता की सेवा'
जनसंपर्क अभियान के दौरान नंद किशोर यादव ने दीप नगर इलाके में जनता को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बीते कई साल से पटना साहिब की जनता का सेवा करता आ रहा हूं. भाजपा नेता ने आगे कहा कि राजग का विजन केवल विकास है. इसलिए जनता इस बार भी विकास के नाम पर ही वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह और अंधेरे में रखने वाले लोगों को पटना साहिब की जनता एकबार फिर से सबक सिखाने का काम करेगी और लगातार 7 बार इलाके का सेवा करने का मौका देगी.

पहले चरण के लिए 71 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए इस बार 7.79 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे और तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.