ETV Bharat / state

'23 मार्च को सत्ता पक्ष संयम नहीं बरतता तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं'

बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव (Nand Kishor Yadav) ने कहा कि 23 मार्च को सदन में जो दुखद घटना घटी, उसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जैसी स्थिति पैदा कर दी गई थी, वैसे में अगर सत्तारूढ़ पक्ष के लोग संयम नहीं रखते तो कितने लोगों का खून हो जाता कोई भरोसा नहीं.

नंद किशोर यादव
नंद किशोर यादव
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 9:28 PM IST

पटना: मानसून सत्र ( Monsoon session of Bihar Legislature ) के तीसरे दिन बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) में विपक्षी विधायकों के साथ सदन में हुई बदसलूकी के मामले पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ( Nand Kishor Yadav ) ने घटना के लिए सीधे तौर पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जो घटना घटी, वह दुखद है. इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है, लेकिन ये भी सच है कि आसन के माध्यम से घटना की जांच का जिम्मा आचार समिति को सौंपा गया और प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए. ऐसे में रिपोर्ट आने से पहले ही इस मामले पर सदन में चर्चा होना, उनकी समझ से परे हैं.

ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 23 मार्च की घटना के लिए विधायकों पर नहीं मुझ पर हो कार्रवाई

नंद किशोर यादव ने कहा कि जिस बिल के विरोध में 23 मार्च 2021 को विपक्ष ने सदन में हंगामा किया था, उस कानून को बने आज 4 महीने हो गए हैं. क्या विपक्ष हमें बता सकता है कि उस कानून के दुरुपयोग का एक भी मामला सामने आया हो.

नंद किशोर यादव

बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा अंदेशा है कि उस बिल को जब सदन में पेश किया गया तो उस विधेयक के माध्यम से कैसे ऐसी स्थिति पैदा की जाए ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके, मुझे इसकी पूरी आशंका है.

नंद किशोर यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि जैसी स्थिति विपक्ष की ओर से पैदा कर दी गई कि स्पीकर को बंद कर दिया गया, उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष कोई कोशिश करते भी, तो ऐसी स्थिति भी पैदा होने नहीं दी गई.

बीजेपी विधायक ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा के अंदर कुर्सी तोड़ी गई, टेबल और दूसरी चीजें तोड़ी गई. क्या यह कोई अच्छी बात है. क्यों ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी गई. उन्होंने कहा कि मेरा तो मानना है कि सत्ता पक्ष के लोग अगर संयम नहीं बरतते तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं. मैं भी इस स्थिति को देखकर डर गया था. ऐसी स्थिति पैदा करने की विपक्ष की ओर से कोशिश की गई.

नंद किशोर यादव ने कहा कि वे विपक्ष में भी रहे और सत्ता पक्ष में भी हैं, लेकिन कभी भी सदन में गलत व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब भी सदन में ऐसी तस्वीर दिखती है वह आरजेडी और विपक्षी दलों की होती है. क्योंकि ऐसा करना उनका स्वभाव है बीजेपी और जेडीयू के लोगों का स्वभाव तो शांत रहने का है.

"मेरा तो मानना है कि अगर सत्तारूढ़ पक्ष के लोग संयम नहीं रखते तो कितने लोगों का खून ये लोग कर देते, कोई भरोसा नहीं. हम डर गए, ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई"- नंद किशोर यादव, विधायक, बीजेपी

ये भी पढ़ें- मांझी ने तेजस्वी पर लगाया विधानसभा अध्यक्ष को धमकाने का आरोप, बोले- कार्रवाई करें स्पीकर

बीजेपी विधायक ने कहा कि हमें स्पीकर पर पूरा भरोसा है. हमें विश्वास है कि आसन मारपीट मामले में उचित फैसला लेगा और जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी ये भरोसा दिलाना होगा कि दोबारा से ऐसी हरकत सदन में देखने को नहीं मिलेगी. विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

पटना: मानसून सत्र ( Monsoon session of Bihar Legislature ) के तीसरे दिन बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) में विपक्षी विधायकों के साथ सदन में हुई बदसलूकी के मामले पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ( Nand Kishor Yadav ) ने घटना के लिए सीधे तौर पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जो घटना घटी, वह दुखद है. इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है, लेकिन ये भी सच है कि आसन के माध्यम से घटना की जांच का जिम्मा आचार समिति को सौंपा गया और प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए. ऐसे में रिपोर्ट आने से पहले ही इस मामले पर सदन में चर्चा होना, उनकी समझ से परे हैं.

ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 23 मार्च की घटना के लिए विधायकों पर नहीं मुझ पर हो कार्रवाई

नंद किशोर यादव ने कहा कि जिस बिल के विरोध में 23 मार्च 2021 को विपक्ष ने सदन में हंगामा किया था, उस कानून को बने आज 4 महीने हो गए हैं. क्या विपक्ष हमें बता सकता है कि उस कानून के दुरुपयोग का एक भी मामला सामने आया हो.

नंद किशोर यादव

बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा अंदेशा है कि उस बिल को जब सदन में पेश किया गया तो उस विधेयक के माध्यम से कैसे ऐसी स्थिति पैदा की जाए ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके, मुझे इसकी पूरी आशंका है.

नंद किशोर यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि जैसी स्थिति विपक्ष की ओर से पैदा कर दी गई कि स्पीकर को बंद कर दिया गया, उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष कोई कोशिश करते भी, तो ऐसी स्थिति भी पैदा होने नहीं दी गई.

बीजेपी विधायक ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा के अंदर कुर्सी तोड़ी गई, टेबल और दूसरी चीजें तोड़ी गई. क्या यह कोई अच्छी बात है. क्यों ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी गई. उन्होंने कहा कि मेरा तो मानना है कि सत्ता पक्ष के लोग अगर संयम नहीं बरतते तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं. मैं भी इस स्थिति को देखकर डर गया था. ऐसी स्थिति पैदा करने की विपक्ष की ओर से कोशिश की गई.

नंद किशोर यादव ने कहा कि वे विपक्ष में भी रहे और सत्ता पक्ष में भी हैं, लेकिन कभी भी सदन में गलत व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब भी सदन में ऐसी तस्वीर दिखती है वह आरजेडी और विपक्षी दलों की होती है. क्योंकि ऐसा करना उनका स्वभाव है बीजेपी और जेडीयू के लोगों का स्वभाव तो शांत रहने का है.

"मेरा तो मानना है कि अगर सत्तारूढ़ पक्ष के लोग संयम नहीं रखते तो कितने लोगों का खून ये लोग कर देते, कोई भरोसा नहीं. हम डर गए, ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई"- नंद किशोर यादव, विधायक, बीजेपी

ये भी पढ़ें- मांझी ने तेजस्वी पर लगाया विधानसभा अध्यक्ष को धमकाने का आरोप, बोले- कार्रवाई करें स्पीकर

बीजेपी विधायक ने कहा कि हमें स्पीकर पर पूरा भरोसा है. हमें विश्वास है कि आसन मारपीट मामले में उचित फैसला लेगा और जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी ये भरोसा दिलाना होगा कि दोबारा से ऐसी हरकत सदन में देखने को नहीं मिलेगी. विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.